×

रिकी पोंटिंग ने 2003 WC फाइनल के रहस्य से उठाया पर्दा, बताया बैट में स्प्रिंग था या नहीं

ICC वर्ल्ड कप 2003 फाइनल में रिकी पोंटिंग ने शानदार कप्तानी पारी खेली थी जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: Apr 26, 2024, 01:00 PM (IST)
Edited: Apr 26, 2024, 01:06 PM (IST)

ICC वनडे वर्ल्ड कप 2003 का फाइनल कौन भूल सकता है. गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया ने फाइनल तक का सफर तय किया था लेकिन खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. उस वक्त स्कूल जाने वाले बच्चों के मन में रिकी पोंटिंग की पारी की दहशत इस कदर बैठ गई थी कि अफवाह उड़ी कि ऑस्ट्रेलियन कप्तान के बैट में स्प्रिंग लगा था. इस अफवाह को लेकर अब रिकी पोंटिंग से सवाल किया गया जिसका उन्होंने मजेदार अंदाज में जवाब दिया है.

2003 वर्ल्ड कप फाइनल के रहस्य से उठा पर्दा

दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सतीश रे और रिकी पोंटिंग के बीच बातचीत का मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें स्प्रिंग बैट वाले रहस्य से पर्दा उठ गया है. वीडियो में सतीश रे पोंटिंग से पूछते हैं कि क्या आपको 2003 वर्ल्ड कप का फाइनल याद है? इसके जवाब में पोंटिंग कहते हैं- बिल्कुल, मुझे अच्छी तरह से याद है वो दिन. इस पर पूछते हैं- मौसम अच्छा था ना उस दिन. फिर पोंटिंग कहते हैं- हां थोड़े बादल जरूर थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए मौसम बहुत अच्छा था.”

इसके बाद सतीश रे स्प्रिंग का सवाल दाग देते हैं. सतीश पूछते हैं, “स्प्रिंग वेदर, कुछ याद है आपको स्प्रिंग.” इस पर पोंटिंग कहते है- मुझे नहीं पता कि तुम किस बारें में बात कर रहे हो. अब सतीश साफ-साफ पूछते हैं- आपके बैट में स्प्रिंग था क्या जो उस दिन आपने लंबे-लंबे छक्के जड़े थे. इसके जवाब में पोंटिंग अपने बाजुओं की ताकत की ओर इशारा करते हुए कहते हैं- नहीं मेरे बैट में कोई स्प्रिंग नहीं था.”

दरअसल, 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में रिकी पोंटिंग ने बतौर कप्तान शानदार शतक जड़ा था. इस शतक के बाद अफवाह उड़ी थी कि रिकी पोंटिंग के बैट में स्प्रिंग लगी थी.

TRENDING NOW