×

Fact check: क्या रिंकू सिंह और सपा सांसद प्रिया सरोज की हुई सगाई, जानिए सच्चाई

रिपोर्ट्स के मुताबिक रिंकू सिंह ने दो दिन पहले प्रिया सरोज से सगाई की है और जल्द दी दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jan 17, 2025, 05:22 PM (IST)
Edited: Jan 17, 2025, 05:44 PM (IST)

Rinku singh got engaged fact check: टीम इंडिया के क्रिकेटर रिंकू सिंह का यूपी के मछलीशहर की सांसद प्रिया सरोज के साथ सगाई की खबरें सोशल मीडिया पर चल रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक रिंकू सिंह ने दो दिन पहले प्रिया सरोज से सगाई की है और जल्द दी दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हालांकि दोनों की सगाई की खबरों को सपा सांसद के पिता ने पूरी तरह गलत बताया है.

एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, सपा सांसद प्रिया सरोज के पिता और सपा विधायक तूफानी सरोज ने फोन पर हुई बातचीत में इस खबर को फर्जी बताया है. तूफानी सरोज के मुताबिक, भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह के घर वालों ने हमारे बड़े दामाद जो अलीगढ़ में CJM के पद पर हैं उनके पास रिंकू और प्रिया के रिश्ते को लेकर बात की है और हमलोग हम इस रिश्ते पर गंभीरता पूर्वक विचार कर रहे हैं. शादी का मामला है, इसलिये अभी बहुत कुछ सोच समझकर फैसला लेना होगा. उन्होंने दोनों के बीच सगाई की खबर को पूरी तरह से खारिज किया.

इंग्लैंड सीरीज में नजर आएंगे रिंकू सिंह

रिंकू सिंह इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेलते नजर आएंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी. सीरीज का पहला मैच कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेला जाएगा. भारतीय टीम 18 जनवरी को कोलकाता पहुंचेगी.

यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले रिंकू सिंह ने भारत के लिए दो वनडे और 30 टी-20 मैच खेले हैं. दो वनडे मैच में रिंकू ने 55 रन बनाए, वहीं 30 टी-20 मैच में उनके नाम 507 रन है. रिंकू सिंह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा हैं. आईपीएल में केकेआर के लिए खेलते हुए रिंकू सिंह ने 46 मैच की 40 इनिंग में 893 रन बनाए हैं. आईपीएल 2025 में कोलकाता की टीम ने रिंकू सिंह को 13 करोड़ रुपए में रिटेन किया है.

TRENDING NOW

कौन हैं प्रिया सरोज ?

सपा सांसद प्रिया सरोज ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव में मछलीशहर सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव जीता है. वह सुप्रीम कोर्ट में वकील भी रही हैं. उनकी स्कूली शिक्षा भी दिल्ली में ही हुई है. उनके पिता तूफानी सरोज समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता हैं.