×

ENG vs IND: 'पंत की बल्लेबाजी तर्क से अलग लेकिन...', रवि शास्त्री के बयान ने दिया आलोचकों को जवाब

भारतीय टीम के पूर्व कोच रवि शास्त्री का कहना है कि ऋषभ पंत की बल्लेबाजी भले ही कई बार तर्क से परे लगती हो लेकिन बाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज के आक्रमण के पीछे तेज क्रिकेट दिमाग होता है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Jun 24, 2025, 11:38 AM (IST)
Edited: Jun 24, 2025, 11:38 AM (IST)

ऋषभ पंत का बल्लेबाजी करने का तरीका थोड़ा अलग है. वह परंपरागत बल्लेबाजों की तरह नहीं है. वह तर्क से परे बल्लेबाजी करते हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि उसके पीछे क्रिकेट की सोच नहीं होती. भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने इस विकेटकीपर बल्लेबाज की तारीफ करते हुए कहा कि पंत के पास क्रिकेट का तेज दिमाग है. पंत ने लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ दोनों पारियों में शतक बनाकर कमाल कर दिया है.

रवि शास्त्री ने कहा कि लोग कह सकते हैं कि ऋषभ पंत की बल्लेबाजी तर्क से परे हो सकती है लेकिन इसके पीछे एक तेज क्रिकेट दिमाग होता है. पंत ने दिन की शुरुआत थोड़ा संभलकर की लेकिन जैसे-जैसे दिन का खेल आगे बढ़ा यह बल्लेबाज सेट होता गया. एक बार जब पंत सेट हो गए तो उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों की खूब खबर ली. उन्होंने 140 गेंद पर 118 रन की पारी खेली.

स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए शास्त्री ने कहा कि पंत को पता है कि कब काउंटर-अटैक करना है. पूर्व भारतीय कोच ने कहा कि पंत की तकनीक कई बार दोधारी तलवार की तरह हो सकती है. और अगर उन्होंने अपने कुछ 90s को शतक में बदला होता तो उनकी सेंचुरी की संख्या 10 के पार चली गई होती.

शास्त्री ने कहा, ‘लोग कहते हैं कि पंत तर्क को धता बताते हैं लेकिन इसके पीछे क्रिकेट की तेज बुद्धि होती है. उन्हें पता है कि कब काउंटर-अटैक करना है.’

उन्होंने कहा, ‘कई बार यह काम आता है और कई बार नहीं आता. लेकिन अगर उन्होंने उन सात 90s में से कुछ को तीन अंकों में बदला होता तो उनके शतकों की संख्या 10 से ऊपर होती.’

TRENDING NOW

पंत की आक्रामक पारी ने भारत को मजबूती तो दी लेकिन शास्त्री को लगता है कि इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने मेहमान टीम को सिरदर्द जरूर दिया कि आखिर पारी कब घोषित करनी चाहिए. हालांकि पूर्व कोच का यह भी मानना है कि जिस तरह से राहुल और पंत ने बल्लेबाजी की उससे भारतीय टीम बहुत खुश होगी.