×

IND vs ENG: रोहित शर्मा का लौटा 'हिटमैन' वाला अवतार, कटक में छक्कों की हुई बारिश

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में वापस लौट गए हैं. उन्होंने कटक में चौके-छक्के की बारिश कर दी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - February 9, 2025 7:21 PM IST

Rohit Sharma Back in Form: भारतीय टीम की पिछले कुछ समय से सबसे बड़ी परेशानी कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म में ना होना था. रोहित जिस खतरनाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं वह पिछले कुछ समय से उस अंदाज में बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे थे.

हालांकि अब टीम इंडिया की यह टेंशन रोहित शर्मा ने दूर कर दी है. दरअसल, हिटमैन अपने पुराने अंदाज में वापस लौट गए हैं. उनकी यह फॉर्म में वापसी कटक में खेले जा रहे इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे से हुई. इस मुकाबले में रोहित शर्मा छक्कों की बारिश कर रहे हैं.

रोहित शर्मा फॉर्म में लौटे वापस

रोहित शर्मा ने कटक वनडे में इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने अपना प्रचंड रूप दिखाया. रन चेज में बल्लेबाजी करने आए रोहित शुरू से ही अपने पुरान अंदाज यानि अटैकिंग मोड अपना लिया. देखते ही देखते हिटमैन ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की बख्खियां उखेड़ कर रख दी. रोहित ने कटक में हो रहे मुकाबले में छक्कों की ऐसी बारिश कर दी कि फैंस का दिल खुश हो गया. हिटमैन ने महज 30 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. रोहित ने कटक में अभी भी मैदान पर नाबाद हैं और धमाकेदार अंदाज में खेल रहे हैं. यह रोहित शर्मा के करियर का 58वां अर्धशतक है. रोहित जिस शानदार लय में नजर आ रहे हैं वह इसे पारी को शतक में बदलना चाहेंगे.

छक्कों का लगाया अंबार

रोहित शर्मा ने अभी तक कटक वनडे में 4 छक्के जड़ दिए हैं. इन छक्कों की मदद से रोहित ने दो बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है. दरअसल, हिटमैन अब इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने क्रिस गेल के 534 इंटरनेशनल छक्के को पीछे छोड़ दिया है. वहीं रोहित वनडे फॉर्मेट में दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वनडे में शाहिद अफरीदी के बाद रोहित अब सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी हैं.