×

रोहित शर्मा ने 10वां टेस्ट शतक ठोकते हुए तोड़ा सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड

भारतीय टेस्ट इतिहास में छठी बार दोनों सलामी बल्लेबाज घर के बाहर एक ही पारी में शतक जड़ने में कामयाब रहे. इससे पहले मुरली विजय और शिखर धवन ने 2015 में ये कारनामा किया था.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: Jul 14, 2023, 12:17 AM (IST)
Edited: Jul 14, 2023, 12:17 AM (IST)

रोसेउ (डोमिनिका)। विंडसर पार्क में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल ने डेब्यू टेस्ट में शतक ठोक इतिहास रच दिया. युवा बल्लेबाज के नक्शेकदम पर चलते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी सैकड़ा जड़ने में कामयाब रहे. रोहित ने टेस्ट में अपना 10वां सैकड़ा जड़ा. हालांकि रोहित 103 रन से आगे नहीं बढ़ सके और 76वें ओवर में ऐलेक ऐथनेज का शिकार बन गए. यशस्वी और रोहित के बीच पहले विकेट के लिए 229 रनों की रिकॉर्ड पार्टनरशिप हुई. भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट खोए विपक्षी टीम पर बढ़त हासिल की है.

भारतीय टेस्ट इतिहास में छठी बार दोनों सलामी बल्लेबाज घर के बाहर एक ही पारी में शतक जड़ने में कामयाब रहे. इससे पहले मुरली विजय और शिखर धवन ने 2015 में ये कारनामा किया था.

रोहित शर्मा अब विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय ओपनर बन गए हैं. टीम इंडिया के कप्तान भारत के बाहर 16 शतक लगा चुके हैं. वहीं, WTC इतिहास में भी वह सबसे ज्यादा 7 शतक लगाने वाले भारतीय बन गए हैं.

विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय ओपनर

  • 16 – रोहित शर्मा*
  • 15 – सुनील गावस्कर
  • 10- शिखर धवन

WTC इतिहास में भारत के लिए सर्वाधिक शतक

  • 7- रोहित शर्मा
  • 4- मयंक अग्रवाल
  • 3- विराट कोहली
  • 3- ऋषभ पंत
  • 3- अजिंक्य रहाणे

सर्वाधिक शतक बनाम वेस्टइंडीज (भारतीय)

  • 13- गावस्कर
  • 11 – कोहली
  • 8 – द्रविड़
  • 7 – सचिन
  • 7 – रोहित*

वेस्टइंडीज में टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान

  • कपिल देव – 100*, पोर्ट ऑफ स्पेन, 1983
  • राहुल द्रविड़ – 146, ग्रोस आइलेट, 2006
  • विराट कोहली – 200, नॉर्थ साउंड, 2016
  • रोहित शर्मा – 103 रन, डोमिनिका, 2023,

भारत के दोनों ओपनर का घर से बाहर टेस्ट में शतक (एक ही पारी में)

TRENDING NOW

  • विजय मर्चेंट और मुश्ताक अली बनाम इंग्लैंड, ओल्ड ट्रैफर्ड, 1936
  • सुनील गावस्कर और कृष्णमाचारी श्रीकांत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 1985-86
  • वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ बनाम PAK, लाहौर, 2006
  • वसीम जाफ़र और दिनेश कार्तिक बनाम BAN, मीरपुर, 2007
  • मुरली विजय और शिखर धवन बनाम BAN, फतुल्लाह, 2015
  • यशस्वी जयसवाल और रोहित शर्मा बनाम वेस्टइंडीज, रोसेउ, 2023

भारत के लिए सर्वाधिक विदेशी शतक

  • 29 – सचिन तेंदुलकर
  • 27-विराट कोहली
  • 18 – रोहित शर्मा*
  • 18- राहुल द्रविड़
  • 18 – सौरव गांगुली