जीत के बाद रोहित बोले- हम तीसरे मुकाबले में क्रूर होकर उतरना चाहते थे

भारत टी20 सीरीज में वेस्‍टइंडीज को 3-0 से मात दी।

By Cricket Country Staff Last Updated on - November 12, 2018 12:23 AM IST

चेपॉक टी20 में भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज पर 3-0 से कब्‍जा कर लिया। इसके साथ ही वेस्‍टइंडीज के भारत दौरे के दौरान टीम इंडिया ने टेस्‍ट, वनडे और टी-20 सभी फॉर्मेट में सीरीज में जीत दर्ज कर ली है।

चेपॉक टी20 मैच बेहद रोमांचक रहा। वेस्‍टइंडीज ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 181/3 रन बनाए। लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान भारत के पहले दो विकेट जल्‍दी गिर गए, लेकिन शिखर धवन और रिषभ पंत ने 130 रनों की साझेदारी बनाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई। पंत और धवन के आउट होने के बाद आखिरी ओवर में एक वक्‍त ऐसा भी आया जब लगा कि मैच टाई हो जाएगा, लेकिन आखिरी गेंद पर भारत ने जीत दर्ज की। शिखर धवन को मैन ऑफ द मैच भी दिया गया।

Powered By 

जीत के बाद कप्‍तान रोहित शर्मा ने कहा, “इस तरह के मैच अक्‍सर आईपीएल के दौरान हमारे सामने आते रहते हैं। हम इस मैच में क्रूर व निर्दयी होना चाहते थे। हमारी सोच थी कि हम मैच के दौरान बैक सीट पर न जाएं। इस तरह का प्रदर्शन हमें काफी आत्‍मविश्‍वास देता है। सीरीज जीतने के बाद इस मैच में हम आत्‍मसंतुष्‍ट नहीं होना चाहते थे। हमारी कोशिश मैच जीतने की ही थी।”

रोहित शर्मा ने कहा, “बतौर टीम हमारे अंदर हमेशा ही सुधार की गुंजाइश रहती है। हमें गेंदबाजी के दौरान प्रेशर हेंडल करने में खुद में सुधार लाने की जरूरत है। हमारे लिए ये जरूरी है कि हम अपनी क्षमता के मुताबिक क्रिकेट खेलते रहें। बहुत से खिलाड़ी टीम में ऐसे हैं जिन्‍होंने भारत के लिए ज्‍यादा क्रिकेट नहीं खेला है। ऐसे में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ होम सीरीज उनके लिए अपना हुनर दिखाने का एक अच्‍छा मौका थी। मैं इस टूर्नामेंट में टीम की फील्डिंग से भी काफी खुश हूं।”