×

महिला वर्ल्ड टी20: भारत ने सात विकेट से पाकिस्‍तान पर दर्ज की जीत

भारतीय टीम ने आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 के अपने दूसरे मुकाबले में पाकिस्‍तान को सात विकेट से हराया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 11, 2018 11:55 PM IST

आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 में भारतीय टीम ने पाकिस्‍तान पर सात विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। पहले बल्‍लेबाजी करते हुए पाकिस्‍तान की टीम ने 137/7 रन बनाए। लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान मिताली राज 56(47) की अर्धशतकीय पारी की मदद से भारत ने एक ओवर पहले ही मैच जीत लिया।

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था। 138 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान भारत की शुरुआत अच्‍छी रही। पहले विकेट के लिए मिताली राज ने स्‍मृति मंधाना 26(28) के साथ मिलकर 73 रन की साझेदारी बनाई। मंधाना बिस्‍माह मारूफ की गेंद पर कैच आउट हुई। जिसके बाद मिताली ने जेमिमा रोड्रिग्‍स के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया।

15वें ओवर में भारत ने 100 रन पूरे किए। इसी ओवर की पांचवी गेंद पर जेमिमा रोड्रिग्स 16(21) निदा दार की गेंद पर कॉट एंड बोल्‍ड हो गई। मिताली राज अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद 18वें ओवर की चौथी गेंद पर डायना बेग का शिकार बनी। निदा दार ने उनका कैच पकड़ा। कप्‍तान हरमनप्रीत कौर 14(13) और वेदा कृष्‍णमूर्ति 8(5) ने पारी को आगे बढ़ाते हुए भारत को जीत दिलाई।

पाकिस्‍तान की बल्‍लेबाजी

पाकिस्तान ने बल्‍लेबाजी के दौरान ‘विकेट को नुकसान पहुंचाया’। दो बार ऐसा करने के कारण उनपर पांच रनाें की बार पेनल्टी लगाई गई। इस तरह से भारतीय पारी 10 रन से शुरू हुई। बिस्माह ने 49 गेंदों पर 54 और निदा ने 35 गेंदों पर 52 रन बनाए। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिये 94 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की, जिससे पाकिस्तानी टीम भारत के खिलाफ अपना सर्वोच्च स्कोर बनाने में सफल रही। भारत की तरफ से पूनम यादव और दयालन हेमलता ने दो-दो विकेट लिए।

अरुंधति रेड्डी के पहले ओवर में ही आयशा जफर (शून्य) ने अपना विकेट इनाम में दिया जबकि उनका स्थान लेने के लिए उतरी उमैमा सोहेल (तीन) को जेमिमा रोड्रिग्स ने सीधे थ्रो पर रन आउट किया। कप्तान जावरिया खान (17) और बिस्माह महरूफ क्रीज पर थी। बिस्माह के साथ रन लेने की गफलत के कारण वह रन आउट हो गई और  पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 30 रन हो गया।

इसके बाद बिस्माह और निदा दार ने जिम्मेदारी संभाली। निदा को 15 और 29 रन के निजी योग पर जीवनदान मिला। पहले वेदा कृष्णमूर्ति और फिर पूनम यादव ने उनका आसान कैच छोड़ा। दोनों अवसरों पर गेंदबाज राधा यादव थी। पूनम ने इसके बाद बिस्माह का भी कैच टपकाया। तब वह 28 रन पर खेल रही थी। उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाकर अरुंधति पर लगातार दो चौके लगाकर पाकिस्तान का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया।

TRENDING NOW

बिस्माह ने 44 गेंदों पर अपने करियर का सातवां अर्धशतक पूरा किया। उन्हें हेमलता ने 19वें ओवर में कृष्णमूर्ति के हाथों कैच कराया। बिस्माह ने चार चौके लगाये। निदा ने अगली गेंद को मिडविकेट पर छह रन के लिये भेजकर अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। हरमनप्रीत ने हालांकि अगली गेंद पर उनका कैच लेने में गलती नहीं की। निदा की पारी में पांच चौके और दो छक्के शामिल हैं। पूनम ने भी अपने दोनों विकेट पारी के अंतिम ओवर में लिये।