×

नवदीप सैनी: मुझे टेस्‍ट खेलना सीमित ओवरों के क्रिकेट से है ज्‍यादा पंसद

नवदीप सैनी को न्‍यूजीलैंड दौरे पर इंडिया ए की टीम में जगह दी गई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - November 11, 2018 6:33 PM IST

तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को न्‍यूजीलैंड ए के खिलाफ इंडिया ए की टीम में जगह दी गई है। इस टीम में अजिंक्‍य रहाणे, मुरली विजय और पृथ्‍वी शॉ जैसे बल्‍लेबाजी भी हैं जो ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट टीम में जगह बनाने के लिए खेलेंगे। युवा गेंदबाज नवदीप सैनी को जून में अफगानिस्‍तान के खिलाफ खेले गए मैच में टेस्‍ट स्‍क्‍वाड में शामिल किया गया था।

क्रिकेट नेक्‍सट वेबसाइट से बातचीत के दौरान नवदीप सैनी ने कहा, “मुझे लगता है कि अब मैं अपनी गेंदबाजी के बारे में पहले से काफी ज्‍यादा जानता हूं। मैं लाल गेंद के क्रिकेट को खेलना ज्‍यादा पसंद करता हूं। मैंने सी‍मित ओवरों के क्रिकेट में भी काफी विकेट निकाले हैं, लेकिन मैं रेड बॉल क्रिकेट में खुद को ज्‍यादा सहज महसूस करता हूं।”

नवदीप सैनी ने ड्रेसिंग रूम में बिताए अपने समय को याद करते हुए बताया, “विराट भाई में सबसे अच्‍छी बात ये है कि उनके अंदर खेल के दौरान आक्रमकता साफ नजर आती है। भले ही आप नेट्स में हो या फिर जिम में, वो हर वक्‍त अपना 110 प्रतिशत देते हैं। मुझे भी ऐसा ही करना है। भारतीय टीम में खेलने का मेरा सपना काफी पास है। ऐसे में मैं इस वक्‍त अपनी ऊर्जा को कम नहीं कर सकता हूं।”

नवदीप सैनी ने कहा, “मैं कई सीनियर खिलाड़ियों से बातचीत कर चुका हूं। मैं मैच में जल्‍द विकेट निकालने के लिए गेंदबाजी के दौरान स्विंग कराने का प्रयास करूंगा।” दिल्‍ली की तरफ से खेलते हुए पिछले सीजन में नवदीप सैनी ने आठ मैचों में 34 विकेट निकाले थे। जिसकी मदद से उनकी टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया। हालांकि फाइनल मुकाबले में दिल्‍ली को विदर्भ के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। ये हार आज भी नवदीप सैनी को खलती है।

TRENDING NOW

उन्‍होंने कहा, “फाइनल तक पहुंचने के लिए हमने कई अच्‍छी टीमों को मात दी थी, लेकिन आखिरी मुकाबले में हम अति आत्‍मविश्‍वास में आ गए। इस बार हमें अपने उत्‍साह का बरकरार रखते हुए सभी मैचों में 100 प्रतिशत देना होगा।”