×

इंग्‍लैंड की टेस्‍ट टीम से रिलीज किए गए ओली पोप, लॉयन्‍स टीम से जुड़ेंगे

तीन मैचों की टेस्‍ट सीरीज में इंग्‍लैंड की टीम 1-0 से आगे है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Nov 11, 2018, 05:51 PM (IST)
Edited: Nov 11, 2018, 05:51 PM (IST)

इंग्‍लैंड ने युवा बल्‍लेबाज ओली पोप  को आगामी संयुक्‍त अरब अमीरात (यूएई) में इंग्‍लैंड लॉयन्‍स टीम की ओर से खेलने के लिए टेस्‍ट टीम से रिलीज कर दिया है।

पोप श्रीलंका के खिलाफ बुधवार से कैंडी में खेले जाने वाले दूसरे टेस्‍ट के लिए दो दिन टेस्‍ट टीम के साथ रहेंगे। ऐसा इसलिए क्‍योंकि इस दौरान यदि कोई इंग्लिश खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो पोप को श्रीलंका में ही रोक लिया जाएगा।

यदि ऐसा कुछ नहीं हुआ तो वो टेस्‍ट के पहले दिन इंग्‍लैंड लॉयन्‍स टीम से जुड़ने के लिए फ्लाइट पकड़ लेंगे। लॉयन्‍स टीम यूएई में पाकिस्‍ता ए टीम के खिलाफ सीरीज खेलेगी।

सर्रे के इस 20 वर्षीय बल्‍लेबाज ने इस साल भारत के खिलाफ 2 टेस्‍ट मैच खेले थे। इंग्‍लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल में खेले गए पहले टेस्‍ट मैच में 211 रन से जीत दर्ज की थी। तीन मैचों की सीरीज में मेहमान इंग्‍लैंड की टीम 1-0 से आगे है।

इंग्‍लैंड टीम के हेड कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा, ‘ ओली का खेलना अहम है। सेलेक्‍शन पैनल का मानना है कि ओली को पाकिस्‍तान ए के खिलाफ सीरीज में लॉयन्‍स टीम में शामिल करने से वो प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में बने रहेंगे। ओली को वेस्‍टइंडजी दौरे से पहले कुछ मैच खेलने जरूरी हैं। वो लॉयन्‍स की ओर से कई मैच खेलेंगे।’

TRENDING NOW

दूसरे टेस्‍ट में टीम के नियमित विकेटकीपर जॉनी बेयरस्‍टो के चोट से उबरकर वापसी की पूरी उम्‍मीद है। पहले टेस्‍ट मैच में बेयरस्‍टो की जगह बेन फोक्‍स को टेस्‍ट में डेब्‍यू का मौका मिला था।