×

AUS vs IND: बिना मैदान पर उतरे ही खत्म होगा रोहित शर्मा का करियर, सिडनी टेस्ट से होंगे बाहर?

रोहित शर्मा इस समय बहुत ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. ऐसी भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि यह बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. खबरें हैं कि वह सिडनी टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Jan 02, 2025, 01:22 PM (IST)
Edited: Jan 02, 2025, 01:42 PM (IST)

सिडनी: रोहित शर्मा का टेस्ट करियर (Rohit Sharma Test Career) बहुत ही खराब दौर से गुजर रहा है. टीम उनकी कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही और बल्ले से वह रन नहीं बना पा रहे. ऐसे में उनका टेस्ट करियर निशाराजनक अंत की ओर बढ़ रहा है. इस बीच ये भी अटकलें लगाई जा रही हैं कि शुक्रवार से सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे अंतिम टेस्ट मैच के लिए टीम में उनकी जगह भी पक्की (Rohit Sharma Dropped?) नहीं है.

मेलबर्न की तरह ही यहां रोहित नेट्स पर अभ्यास के लिए आखिर में उतरे. इससे पहले मुख्य कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने यह पुष्टि करने से इनकार किया कि शुक्रवार की सुबह टॉस के लिए रोहित आएंगे या नहीं.

इसे भी पढ़ें- अपनी शर्तों पर क्रिकेट से संन्यास लेंगे रोहित शर्मा ? दिग्गज क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान

गंभीर ने नहीं दिया सीधा जवाब

गंभीर ने रोहित (Rohit Sharma) के खेलने को लेकर पूछे गए सवाल पर इतना ही कहा, ‘हम पिच को देखने के बाद अंतिम एकादश के बारे में फैसला लेंगे.’

अगर ऐसा होता है तो रोहित खराब फॉर्म के कारण टीम से बाहर किए जाने वाले पहले कप्तान होंगे. वह पांच पारियों में 31 रन ही बना सके हैं.

इसे भी पढ़ें- जब तक ईमानदार लोग ड्रेसिंग रूम में हैं, भारतीय क्रिकेट सुरक्षित हाथों में है- गंभीर ने कही बड़ी बात

महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने सीरीज के बीच में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था क्योंकि उनका शरीर पांच दिनी क्रिकेट और खेल पाने की इजाजत नहीं दे पा रहा था. रोहित के मामले में उन्हें फॉर्म के आधार पर बाहर किया जाएगा क्योंकि गंभीर ने साफ तौर पर कहा है कि प्रदर्शन के आधार पर ही कोई भी खिलाड़ी भारतीय ड्रेसिंग रूम में बने रह सकता है.

क्या रोहित ने खेल लिया है अपना आखिरी टेस्ट

अगर रोहित शुक्रवार को टॉस के लिए नहीं आते हैं तो यह माना जा सकता है कि उन्होंने इस सप्ताह मेलबर्न पर अपना आखिरी टेस्ट खेल लिया.

गंभीर ने अंतिम एकादश का खुलासा नहीं किया लेकिन ऐसे संकेत हैं कि भारतीय टीम तीसरे नंबर पर शुभमन गिल को उतार सकती है .

गंभीर ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘भारतीय क्रिकेट में बदलाव का यह दौर सुरक्षित हाथों में है जब तक ड्रेसिंग रूम में ईमानदार लोग हैं. ड्रेसिंग रूम में बने रहने का एकमात्र मानदंड प्रदर्शन है.’

इसे भी पढ़ें- खतरे में गौतम गंभीर की कुर्सी ! यह सीरीज होगा आखिरी मौका, रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम आखिरी मैच जीतकर लॉडर्स पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ विश्व चैम्पियनशिप फाइनल (World Test Championship) में जगह पक्की करना चाहेगी.

क्या भारत पहुंच पाएगा WTC फाइनल में

दूसरी ओर भारतीय टीम को न सिर्फ जीत की जरूरत है बल्कि यह भी दुआ करनी होगी कि श्रीलंका अपनी धरती पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो में से एक भी टेस्ट नहीं गंवाए.

भारतीय टीम का प्रदर्शन बिल्कुल भी प्रभावी नहीं रहा है और बतौर कप्तान तथा बल्लेबाज रोहित के लिए यह सबसे खराब दौर है. वह संन्यास की घोषणा करे या नहीं करें लेकिन सिडनी के बाद उनका टेस्ट क्रिकेट खेलना संभव नहीं लग रहा .

इसके अलावा टीम में असंतोष की खबरें भी प्रदर्शन पर असर डाल सकती है. इसकी शुरुआत सीरीज के बीच में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के संन्यास के फैसले से हुई और रोहित के खराब फॉर्म से बतौर कप्तान उनका कद घटा है.

इसे भी पढ़ें- उसे यह समझना होगा कि…रोहित शर्मा ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को दी चेतावनी !

ऋषभ पंत पर भी गिर सकती है गाज

ऐसी खबरें हैं कि गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर विकेट गंवाने वाले ऋषभ पंत पर भी गंभीर ने गुस्सा निकाला है. ऐसी अटकलें हैं कि सिडनी टेस्ट में पंत की जगह ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) को उतारा जा सकता है.

पंत को अगर बाहर किया जाता है तो 1984 के इंग्लैंड दौरे की याद ताजा हो जाएगी जब खराब शॉट खेलने के कारण विकेट गंवाने वाले महान हरफनमौला कपिल देव (Kapil Dev) को सबक सिखाने के लिए टीम से बाहर किया गया था. जुरेल ने गुरुवार को सीनियर खिलाड़ियों के साथ अभ्यास किया.

इसे भी पढ़ें- IND VS AUS: पांच बड़े रिकॉर्ड्स, जिसे सिडनी टेस्ट में चकनाचूर कर देंगे जसप्रीत बुमराह

ड्रेसिंग रूम में हुई थी क्या बात

एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने जब पूछा कि मेलबर्न में 184 रन से हार के बाद क्या खिलाड़ियों को फटकार लगाई गई है, गंभीर ने कहा कि ईमानदारी से बात हुई और इस पर जोर दिया गया कि टीम के लिए खेलना जरूरी है .

पंत को उपकप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के साथ लंबी बातचीत करते देखा गया. अंतिम एकादश में रोहित का खेलना तय नहीं है और तेज गेंदबाज आकाश दीप (Akash Deep) कमर की जकड़न के कारण नहीं खेल पाएंगे जिससे टीम में एक और बदलाव करना होगा.

कोच के पसंदीदा हर्षित राणा (Harshit Rana) को मौका मिल सकता है लेकिन वह निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं और दूसरे या तीसरे स्पैल में रफ्तार भी कम हो जाती है. ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को भी मौका मिल सकता है. ऐसे में उस ऑस्ट्रेलियाई टीम का सामना करना आसान नहीं होगा जिसके प्रमुख बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) फॉर्म में लौट आए हैं.

ऑस्ट्रेलियाई टीम में हुआ क्या बदलाव

ऑस्ट्रेलियाई टीम में हरफनमौला ब्यू वेबस्टर (Beau Webster) डेब्यू करेंगे जो खराब फॉर्म से जूझ रहे मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) की जगह लेंगे. कमिंस ने कहा,‘टीम में एक बदलाव है. मिचेल मार्श की जगह ब्यू वेबस्टर खेलेंगे. मिचेल को पता है कि उसने रन नहीं बनाए हैं.’

वहीं मिचेल स्टार्क सिडनी टेस्ट खेलने के लिए फिट हो गए हैं. कमिंस के अनुसार पिच तेज गेंदबाजों की मददगार रहने वाली है.

टीमें :

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, नितीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, तनुश कोटियन, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, ध्रुव जुरेल, देवदत्त पडिक्कल.

ऑस्ट्रेलिया ; पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड.

TRENDING NOW

मैच भारतीय समयानुसार सुबह पांच बजे शुरू होगा.