×

RR vs RCB: कीवी रफ्तार पर भारी कैरेबियाई ताकत, पॉवेल की पावर ने तोड़ा RCB का सपना

राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आईपीएल के दूसरे क्वॉलिफायर में जगह बना ली है. बुधवार को उन्होंने एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हरा दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: May 23, 2024, 12:00 AM (IST)
Edited: May 23, 2024, 12:00 AM (IST)

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का आईपीएल जीतने का सपना इस साल भी अधूरा रह गया. बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स ने उसे चार विकेट से हरा दिया. संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उसके गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और बेंगलुरु को 172 रन पर रोक दिया. इसके बाद एक ओवर बाकी रहते मैच अपने नाम कर लिया.

मैच काफी रोमांचक रहा. 18वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लेकर बेंगलुरु की टीम को वापसी करवा दी थी. उन्होंने रियान पराग और शिमरॉन हेटमायर को आउट किया था.आखिरी दो ओवरों में राजस्थान को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे.

यह लक्ष्य ज्यादा नहीं था. लेकिन दबाव मैच फंसा सकता था. लेकिन वेस्टइंडीज टीम के कप्तान रोवमैन पॉवेल ने संयम कायम रखा और अपनी टीम को जीत दिलाई. फाफ डु प्लेसिस ने लॉकी फर्ग्युसन को ओवर दिया.

19वें ओवर की पहली गेंद पर पॉवेल ने चौका लगा दिया. यह ऑफ स्टंप के बाहर फुल गेंद थी. पॉवेल ने किसी तरह बल्ला गेंद तक पहुंचाया और शॉर्ट थर्डमैन और बैकवर्ड पॉइंट के फील्डर के बीच से गेंद को थर्डमैन बाउंड्री के पार भेजा.

अगली गेंद चौका…. इस बार गेंद बल्ल के किनारे से लगी. फुल गेंद. 142 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज गेंद थी. उन्होंने गेंद को ऑफ साइ़ड पर खेलना चाहा लेकिन गेंद ने बल्ले का किनारा लिया. और फिर शॉर्ट थर्ड मैन फील्डर को छकाकर बाउंड्री के पार गई.

इसके बाद अगली तीन गेंदों पर कोई रन नहीं बना. लेकिन आखिरी गेंद पर पॉवेल ने वही किया जिसके लिए उन्हें जाना जाता है.

ओवर की आखिरी गेंद फुल थी. स्लो और विकेट की लाइन में थी. पॉवेल ने उसे सीधा साइड स्क्रीन पर मारा. छह रन के लिए. इसी के साथ राजस्थान रॉयल्स ने मैच अपने नाम कर लिया.

TRENDING NOW

अब राजस्थान का मुकाबला 24 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दूसरे क्वॉलिफायर में होगा. उस मैच को जीतने वाली टीम का सामना 26 मई कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ फाइनल में होगा.