This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
स्मूद, एफर्टलेस... सचिन को मिली 'लेडी जहीर', 12 साल की लड़की के फैन हुए मास्टर ब्लास्टर- वीडियो शेयर की तारीफ
सचिन तेंदुलकर ने एक लड़की का वीडियो शेयर किया है जो जहीर खान जैसी गेंदबाजी करती है.
Written by Bharat Malhotra
Published: Dec 20, 2024, 08:33 PM (IST)
Edited: Dec 20, 2024, 08:33 PM (IST)

सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट खेलती एक लड़की का वीडियो साझा किया है. और इस वीडियो में उन्होंने भारत के पूर्व पेसर जहीर खान से सवाल पूछा है. महान बल्लेबाज ने 20 दिसंबर 2024 को साझा किए इस पोस्ट में सचिन ने जिस लड़की का वीडियो साझा किया है उसका गेंदबाजी ऐक्शन जहीर खान जैसा लग रहा है.
यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें सुशीला मीणा, जिसके बारे में बात की है जा रही, अपने दोस्तों के साथ खेल रही है. वह बाएं हाथ से तेज गेंदबाजी कर रही है. सुशीला का गेंदबाजी ऐक्शन भारत के दिग्गज पेसर जहीर खान जैसा है. और जिस तरह वह गेंद फेंकने से पहले जंप ले रही हैं वह तो बिलकुल ही जहीर जैसा लग रहा है.
सचिन ने इस ऐक्शन को स्मूद, एफर्टलेस और प्यारा सा बताया है. सचिन ने सुशीला और जहीर के ऐक्शन के बीच समानता भी बताई है.
Smooth, effortless, and lovely to watch! Sushila Meena’s bowling action has shades of you, @ImZaheer.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) December 20, 2024
Do you see it too? pic.twitter.com/yzfhntwXux
सचिन ने एक्स पर लिखा- देखने में शांत (Smooth), सरल (effortless) और प्यारा (Lovely)! सुशीला मीणा के गेंदबाजी ऐक्शन में तुम्हारी झलक नजर आती है, जहीर खान. क्या तुम्हें भी वह नजर आता है.
TRENDING NOW
गौरतलब है कि भारतीय महिला टीम ने हाल ही में वेस्टइंडीज को घर पर टी20 सीरीज में हराया. भारत ने सीरीज के सभी मुकाबले जीते. भारत ने सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में 60 रन से जीत हासिल की थी.