×

IND VS ZIM: जिम्बाब्वे सीरीज में टीम इंडिया में बदलाव, तीन नए खिलाड़ियों को मिली जगह

टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज में चुना गया था, मगर बारबाडोस में तूफान की जगह से यह खिलाड़ी भारत नहीं लौट सके हैं

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 2, 2024 3:12 PM IST

नई दिल्ली. जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज में टीम इंडिया में बदलाव किया गया है. पहले दो टी-20 मैचों के लिए साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को भारतीय टीम में जगह दी गई है.

टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा रहे संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे को जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज में चुना गया था, मगर बारबाडोस में तूफान की जगह से यह खिलाड़ी भारत नहीं लौट सके हैं. उनकी जगह पर साई सुदर्शन, जितेश शर्मा और हर्षित राणा को टीम में जगह दी गई है. साई सुदर्शन आईपीएल में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है, वहीं कोलकाता के लिए हर्षित राणा ने भी कमाल की गेंदबाजी की थी.

सुदर्शन ने पिछले साल साउथ अफ्रीका में वनडे में डेब्यू किया है, जबकि जितेश शर्मा ने 2023 में एशियाई खेलों में डेब्यू करने के बाद भारत के लिए नौ टी20 मैच खेले हैं. हर्षित, जिन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया, पहली बार भारतीय टीम में चुने गए हैं.

बीसीसीआई ने इसकी पुष्टि की है कि विश्व कप जीतने वाली तिकड़ी पहले कैरेबियाई टीम के बाकी सदस्यों के साथ भारत की यात्रा करेगी और फिर अंतिम तीन टी20 मैचों के लिए हरारे रवाना होगी. भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए नई टीम चुनी है, जिसमें शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है. यह सीरीज 6 जुलाई से शुरू होगी और 14 जुलाई को समाप्त होगी. सभी पांच मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे.

TRENDING NOW

पहले और दूसरे टी20 मैच के लिए भारतीय टीम:

शुभमन गिल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार, तुषार देशपांडे, साई सुदर्शन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), हर्षित राणा