This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
VIDEO: एक पूर्व बल्लेबाज... संजय मांजरेकर ने विराट कोहली पर फिर साधा निशाना, भड़के लोग
संजय मांजरेकर ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट के पहले दिन कमेंट्री के दौरान बिना नाम लिए कोहली पर निशाना साधा, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है.
Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jun 21, 2025, 10:01 AM (IST)
Edited: Jun 21, 2025, 10:01 AM (IST)

Sanjay Manjrekar target Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने पिछले महीने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. विराट कोहली ने इंग्लैंड सीरीज से पहले टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया था. विराट कोहली भले ही इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं, मगर इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के दौरान भी उनकी चर्चा हो रही है. पहले टेस्ट मैच के पहले दिन संजय मांजरेकर ने बिना नाम लिए विराट कोहली पर निशाना साधा है.
संजय मांजरेकर अक्सर विराट कोहली की आलोचना करते नजर आते हैं, मगर इंग्लैंड सीरीज के दौरान बिना नाम लिए कोहली पर निशाना साधने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी क्लास लगा दी है.
संजय मांजरकेर ने बिना नाम लिए कोहली पर साधा निशाना
दरअसल संजय मांजरेकर कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं. खेल के पहले दिन केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने भारत के लिए पारी की शुरुआत की. केएल राहुल ऑफ साइड के बाहर जा रही गेंद को लगातार छोड़ रहे थे, इस दौरान संजय मांजरकेर ने कमेंट्री के दौरान कहा, केएल ने ऑफ साइ़ड के बाहर की तरफ फुल लेंथ पर गिरी एक भी गेंद को नहीं छूआ है, हमें पता है कि एक पूर्व बल्लेबाज इस तरह की गेंद के पीछे जाता और खुद को समस्या में डाल लेता.
सोशल मीडिया पर भड़के लोग
संजय मांजरकेर ने कोहली का नाम नहीं लिया, मगर उनका इशारा कोहली की तरफ था, जिसके बाद फैंस का गुस्सा फूट पड़ा. सोशल मीडिया यूजर्स ने इसके बाद संजय मांजरकेर को जमकर खरी खोटी सुनाई.
Being a commentator, he can comment on the game n players playing but saying this is very personal to be honest. When comments are personal, let's compare both of them. @sanjaymanjrekar Do reply. pic.twitter.com/1j2XGUp4dd
— An Indian (@an_indianfirst) June 20, 2025
Pls take out Sanjay Manjrekar from commentary god pls. He is filled with inferiority complex (as probably he was pathetic and didn’t win anything as an Indian cricketer) and just keeps going on and on about same crap for 20 min. His Ben stokes Chalisa went on for like 20 min like…
— Viraj Mehta (@virajmehta16) June 20, 2025TRENDING NOW
गिल-जायसवाल के शतक से भारत का दबदबा
बता दें कि भारत और इंग्लैंड की टीम लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में आमने-सामने हैं. शुभमन गिल (127*) और यशस्वी जायसवाल (101) के शतक की बदौलत भारत ने खेल के पहले दिन तीन विकेट पर 359 रन बना लिए हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक गिल 127 रन और ऋषभ पंत 65 रन बनाकर नाबाद हैं. केएल राहुल ने इस मैच में 42 रन की पारी खेली, वहीं साई सुदर्शन डेब्यू मैच में खाता भी नहीं खोल सके.