Advertisement

'क्रिकेट में जो भारत कहेगा वही होगा...', IPL पर शाहिद अफरीदी ने यूं निकाली भड़ास

अगर आईपीएल को विडो मिल जाती है तो पाकिस्तान पर इसका बड़ा गहरा असर पड़ेगा। शाहिद अफरीदी ने इस पर अपनी राय रखी है।

'क्रिकेट में जो भारत कहेगा वही होगा...', IPL पर शाहिद अफरीदी ने यूं निकाली भड़ास
Updated: June 21, 2022 2:14 PM IST | Edited By: Bharat Malhotra

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने तीन दिन चले आयोजन में इंडियन प्रीमियर लीग के मीडिया प्रसारण अधिकार बेचे। बोर्ड को पांच साल के लिए इन अधिकारों को बेचने से 48390 करोड़ रुपये की कमाई होगी। इसके साथ ही आईपीएल प्रति मैच कीमत के हिसाब से दूसरी सबसे महंगी स्पोर्ट्स लीग बन गई है। अब अमेरिका की नैशनल फुटबॉल लीग के बाद आईपीएल दुनिया की दूसरी सबसे महंगी लीग है।

लीग की नीलामी के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने एक बड़ी घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि भविष्य में आईपीएल के लिए आईसीसी की ओर से विंडो दी जाएगी। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को हालांकि इस बात से काफी निराश नजर आए।

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में 10 टीमों ने भाग लिया। गुजरात टाइंटस और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें भी आईपीएल में जुड़ीं। 15वें सीजन में गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही सीजन में खिताब जीता।

क्रिकबज के साथ बातचीत में शाह ने खुलासा किया था कि बीसीसीआई असल में इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल और बाकी बोर्ड से बात कर रही है ताकि आईपीएल के लिए विंडो निकाली जा सके।

समां टीवी के शो 'गेम सेट ऐंड मैच' कार्यक्रम पर बीसीसीआई के इस बयान पर बोलते हुए अफरीदी ने अपनी नाराजगी जताई। आईपीएल को अगर विंडो मिल जाता है तो इसका सबसे ज्यादा नुकसान पाकिस्तानी खिलाड़ियों को होगा। पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल में भाग नहीं लेते हैं और आईपीएल के दौरान कोई अन्य अंतरराष्ट्रीय टूर्नमेंट नहीं होगा।

अफरीदी ने कहा, 'यह सब मार्केट और इकॉनमी की बात है। भारत दुनिया में क्रिकेट का सबसे बड़ा बाजार है। जो वे कहेंगे वही होगा।'

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement