शाहिद अफरीदी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की खबरों का किया खंडन
शाहिद अफरीदी ने कहा कि मैंने बोर्ड से किसभी भी विदाई मैच के लिए नहीं बोला

पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने अपने संन्यास की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है। अफरीदी ने कहा कि मैंने अभी तक संन्यास लेने के बारे में नहीं सोचा है और मैं चयन के लिए उपलब्ध हूं। अफरीदी ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि मेरा करियर अभी खत्म हो गया है, मैं अपने खेल का लुत्फ उठा रहा हूं और मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलना जारी रखना चाहूंगा।
साल की शुरुआत में खबर आई थी की पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अफरीदी से विदाई मैच खेलने की बात की थी। अफरीदी ने कहा कि मैंने किसी भी विदाई मैच की बात नहीं की थी। 38 साल के अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 398 वनडे, 98 टी20 मैच खेले हैं। अफरीदी ने कहा कि मैंने पाकिस्तान के लिए 20 साल क्रिकेट खेली है ना कि पीसीबी ने। मैं टीम में खेलने के लिए किसी पर निर्भर नहीं हूं। ये भी पढ़ें: मोहम्मद शमी की पत्नी के कपड़ों को लेकर मचा बवाल, मोहम्मद कैफ ने किया समर्थन
भारत में खेले गए टी20 विश्व कप में अफरीदी ने पाकिस्तान टीम की कप्तानी की थी लेकिन टीम के टूर्नामेंट से जल्दी बाहर हो जाने के कारण उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। अफरीदी ने कहा कि मैं अभी भी क्रिकेट का भरपूर मजा ले रहा हूं और टी20 क्रिकेट में काफी सक्रिय भी हूं। और जहां तक पाकिसतान टीम में चयन की बात है तो ये सिर्फ चयनकर्ताओं के हाथ में है। पीसीबी के अधिकारी नजम सेठी ने कहा था कि अफरीदी के साथ उनके कोई मतभेद नहीं हैं और उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट लिए काफी कुछ किया है। सेठी ने साथ ही कहा था कि जब समय आएगा तो बोर्ड अफरीदी को शानदार विदाई भी देगा।