×

मोहम्मद शमी की पत्नी के कपड़ों को लेकर मचा बवाल, मोहम्मद कैफ ने किया समर्थन

मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ एक फोटो शेयर की थी जिसके बाद वह लोगों के निशाने पर आ गए

user-circle cricketcountry.com Written by Manoj Shukla
Last Updated on - December 26, 2016 1:53 PM IST

इसी फोटो के कारण मोहम्मद शमी विवादों में आ गए. फोटो साभार इंस्टाग्राम
इसी फोटो के कारण मोहम्मद शमी विवादों में आ गए. फोटो साभार इंस्टाग्राम

इंग्लैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले भारतीय टीम तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी विवादों में घिर गए हैं। टीम इंडिया के क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने हाल ही में अपनी पत्नी हसीन जहान के साथ फेसबुक पर एक तस्वीर शेयर की है। तस्वीर को शेयर करने के साथ ही मोहम्मद शमी विवादों में घिर गए। तस्वीर शेयर करते ही शमी और उनकी पत्नी को अपनी ड्रेस के कारण भद्दे कमेंट्स का भी सामना करना पड़ा।

दरअसल, शमी ने अपनी पत्नी हसीन जहान के साथ फेसबुक में एक फोटो शेयर की थी। इस फोटो में हसीन जहान ने स्लीवलेस कट गाउन पहना है। इस फोटो को देखते ही कुछ लोग भड़क उठे। लोगों ने शमी और उनकी पत्नी को धर्म का पाठ पढ़ाना शुरू कर दिया। लोगों ने शमी पर कमेंट्स करते हुआ कहा, ‘शर्म करो सर, आप एक मुस्लिम हो, बीवी को पर्दे में रखो।’, इसके साथ ही कई लोगों ने शमी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए उन्हें बुरा-भला कहने लगे। कई लोगों ने तो उनके मुश्लिम होने पर भी सवाल खड़े कर दिए। लोग शायद ये भूल गए कि मोहम्मद शमी वही खिलाड़ी थे, जो अपनी बेटी के बीमार होने के बावजूद भी टीम इंडिया के लिए खेल रहे थे। रणजी ट्रॉफी क्वॉर्टरफाइनल मैच के चौथे दिन के लाइव ब्लॉग को पढ़ने के लिए क्लिक करें

हालांकि, जहां एक तरफ लोग शमी और उनकी पत्नी पर अपना गुस्सा निकाल रहे थे और उनपर भद्दे कमेंट्स कर रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग शमी के समर्थन में भी उतर आए और क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी शमी का समर्थन किया। कैफ ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘कमेंट्स बेहद ही शर्मनाक हैं। मैं मोहम्मद शमी का पूरा समर्थन करता हूं, देश में इससे भी बड़े मुद्दे हैं’। वैसे ये कोई पहला मौका नहीं है जब देश में खिलाड़ियों को ऐसे भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ा हो, इससे पहले भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को भी इसी तरह के कमेंट्स का सामना करना पड़ा था। 2005 में सानिया के खिलाफ एक फतवा जारी कर कहा गया था कि उन्हें खेलते वक्त ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जो उनके पूरे शरीर को ढक सके।