×

शाई होप और स्‍टेफनी टेलर वेस्‍टइंडीज के सर्वश्रेष्‍ठ क्रिकेटर चुने गए

वेस्‍टइंडीज की ओर से पिछले वर्ष साई होप ने कुल 10 टेस्‍ट मैच खेले जिसमें उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - June 22, 2018 3:06 PM IST

बल्‍लेबाज शाई होप वेस्‍टइंडीज के वर्ष के सर्वश्रेष्‍ठ क्रिकेटर चुने गए हैं जबकि महिला वर्ग में यह पुरस्‍कार स्‍टेफनी टेलर को दिया गया है। वेस्‍टइंडीज प्‍लेयर्स एसोसिएशन/ क्रिकेट वेस्‍टइंडीज अवॉडर्स नाइट का आयोजन बारबाडोस में हुआ था जहां ये दोनों क्रिकेट खिलाड़ी छाए रहे। होप को तीन जबकि स्‍टेफनी टेलर को दो पुरस्‍कार मिले।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/tim-paine-says-we-were-30-40-runs-short-in-4th-odi-aginst-england-721735″][/link-to-post]

बारबाडोस के 24 साल के साई होप को ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ टेस्‍ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर और वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया। टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड बाएं हाथ के विस्‍फोटक ओपनर इविन लुइस की झोली में गया। लुइस ने पिछले 12 महीनों में तीन टी-20 इंटरनेशनल पारियों में 117 की औसत से 234 रन बनाए हैं।

उधर, कप्‍तान स्‍टेफनी टेलर लगातार दूसरी बार वूमैन क्रिकेटर ऑफ दम ईयर चुनी गई हैं। इसके अलावा उन्‍हें वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया। महिलाओं में टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड ऑलराउंडर डियांड्रा डोटिन ने जीता जबकि इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड गुयाना की 20 साल के कीमो पॉल के खाते में गया।

होप ने 773 रन बनाए

वर्ष 2017 में शाई होप ने 10 टेस्‍ट मैचों में 45.47 की औसत से कुल 773 रन बनाए जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल थे। वह टेस्‍ट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में विंडीज के बल्‍लेबाजों की लिस्‍ट में शीर्ष पर रहे। रन बनाने के मामले में रोस्‍टन चेस और साई होप में बहुत कम अंतर रहा। रोस्‍टन ने 43.52 की औसत से 740 रन बनाए थे जिसमें दो शतक और चार अर्धशतक शामिल थे।

TRENDING NOW