×

स्टीव वॉ सबसे स्वार्थी खिलाड़ी: शेन वार्न

ऐसी कई वजहें हैं जिनकी वजह से मैं स्टीव वॉ को पसंद नहीं करता

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Feb 09, 2016, 05:22 PM (IST)
Edited: Feb 09, 2016, 05:31 PM (IST)

शेन वार्न © Getty Images
शेन वार्न © Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेन वॉर्न और पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के रिश्ते को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं। लेकिन अब पहली बार शेन वॉर्न ने स्टीव वॉ के साथ अपने रिश्तों पर मुँह खोला है और दोनों खिलाड़ियों के बीच की कटुता भी सामने आ गई है। ऑस्ट्रेलिया के चैनल टीन के एक रियलटी शो ‘I am a Celebrity, Get Me Out Of Here’ के दौरान वॉर्न ने कहा कि मैंने अपने खेल जीवन में स्टीव वॉ से ज़्यादा स्वार्थी खिलाड़ी नहीं देखा। टीवी कार्यक्रम के दौरान शेन वॉर्न का ये बयान मंगलवार को प्रसारित होगा। स्टीव वॉ के साथ अपने रिश्तों में खटास का ज़िक्र करते हुए वॉर्न ने 1999 के वेस्टइंडीज दौरे की चर्चा की है। ये भी पढ़ें: किलर मिलर होंगे किंग्स इलेवन पंजाब के नए कप्तान

वॉर्न ने कहा, ‘ऐसी कई वजहें हैं जिनकी वजह से मैं स्टीव वॉ को पसंद नहीं करता।’ 17 साल पहले का किस्सा याद करते हुए वॉर्न ने कहा, ‘मैं जीवन में सिर्फ़ एक ही टेस्ट मैच में ड्रॉप हुआ हूं और वो मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ़ 1999 में एंटीगा मैदान पर था। ये भी पढ़ें: ब्रैंडन मैकुलम ने शान से कहा वनडे क्रिकेट को अलविदा (वीडियो)

हम सीरीज़ में 1-2 से पिछड़ रहे थे और हमें हर हाल में मैच जीतना था लेकिन जब हम टीम चुनने गए तब स्टीव ने साफ़ कहा कि मैं वो मैच नहीं खेल रहा। जब मैंने हैरानी से उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि मैं इस टीम का कप्तान हूं और टीम चुनना मेरा काम है।’

इस घटना के बाद में काफी निराश हो गया था। फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उस मैच को 176 रनों से जीत लिया था जिसके बाद मुझे मैच में ना खिलाने के फैसले को सही ठहराया गया था।

TRENDING NOW