×

'लॉर्ड' शार्दुल ने बढ़ाई टीम इंडिया की 'परेशानी', कैसे हल निकालेगी गंभीर ऐंड कंपनी

ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी का दावा ठोका है. इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से भारत की पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो रहा है. शार्दुल ने इस सीरीज के लिए अपना दावा ठोका है. भारत ए के लिए इंट्रा-स्क्वॉड मैच में इस ऑलराउंडर ने भारत के...

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Jun 16, 2025, 09:38 AM (IST)
Edited: Jun 16, 2025, 09:39 AM (IST)

ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी का दावा ठोका है. इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से भारत की पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो रहा है. शार्दुल ने इस सीरीज के लिए अपना दावा ठोका है. भारत ए के लिए इंट्रा-स्क्वॉड मैच में इस ऑलराउंडर ने भारत के खिलाफ 122 रन की पारी खेली. उनकी यह पारी टीम इंडिया के अटैक- जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह के खिलाफ आई.

इससे पहले शार्दुल ने गेंदबाजी से भी प्रभावित किया था. उन्होंने इंडिया ए के लिए कमाल की गेंदबाजी करते हुए केएल राहुल, शुभमन गिल और करुण नायर को परेशान किया था. सरफराज खान ने भी 76 गेंद पर 101 रन बनाए थे. अपनी पारी में सरफराज ने 15 चौके और दो छक्के लगाए थे.

शार्दुल मैच के दूसरे दिन नाबाद लौटे और तीसरे दिन आकर उन्होंने सेंचुरी लगाई. अब भारतीय टीम प्रबंधन के सामने बड़ा सिरदर्द खड़ा हो गया है. टीम मैनेजमेंट के सामने सवाल है कि वह नितिश कुमार रेड्डी और शार्दुल में से किसे चुने.

2024-25 में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए शार्दुल का नाम भारतीय टीम में नहीं था. वहीं नितिश कुमार रेड्डी ने सभी पांचों टेस्ट मैच खेले. रेड्डी ने मेलबर्न में खेले गए टेस्ट मैच में सेंचुरी लगाई थी. हालांकि गेंदबाजी में वह ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए.

शार्दुल में हालांकि अहम मौकों पर विकेट लेने का गुर है. उन्हें मैन विद द गोल्डन आर्म कहा जाता है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या उन्हें हेडिंग्ले में प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं.

शार्दुल ने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए कमाल का खेल दिखाया और उसके बाद ही उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है.

TRENDING NOW

भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2023 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था. अभी तक शार्दुल ने 11 टेस्ट मैचों में 331 रन बनाए हैं और 31 विकेट लिए हैं.