×

रदरफोर्ड का धमाका, कनाडा ग्‍लोबल टी-20 लीग में जड़ा धुआंधार शतक

इस मैच में वेस्‍टइंडीज के अनुभवी ओपनर क्रिस गेल ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।

user-circle cricketcountry.com Written by Kamlesh Rai
Last Updated on - July 13, 2018 2:55 PM IST

वेस्‍टइंडीज के युवा बल्‍लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड ने कनाडा में जारी ग्‍लोबल टी-20 लीग में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। रदरफोर्ड ये रिकॉर्ड वेस्‍टइंडीज बी टीम की ओर से खेलते हुए वैंकूवर नाइटस के खिलाफ बनाया है।

पहले क्‍वालीफायर में गुरुवार को वेस्‍टइंडीज बी और वैंकूवर नाइटस टीम आमने-सामने थीं। वैंकूवर ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 215 रन बनाए। उसकी ओर से कप्‍तान क्रिस गेल ने 50 जबकि वाल्‍टन ने 54 रन की पारी खेली।

जवाब में वेस्‍टइंडीज बी टीम ने 4 विकेट पर 221 रन बनाकर 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। विजेता टीम की ओर से रदरफोर्ड ने सबसे अधिक नाबाद 134 रन की पारी खेली। रदरफोर्ड ने 66 गेंदों पर 11 चौके और 10 छक्‍के लगाए।

इस टी-20 लीग में शतक लगाने वाले रदरफोर्ड पहले बल्‍लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले अब तक किसी बल्‍लेबाज ने इस लीग में शतक नहीं लगाया था। 19 साल के रदरफोर्ड ने 10 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में 354 रन बनाए हैं जिसमें उनका श्रेष्‍ठ स्‍कोर 93 रन है।

TRENDING NOW

रदरफोर्ड ने फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में कुल 23 विकेट अपने नाम किए हैं।