×

श्रेयस अय्यर की टीम फिर फाइनल में हारी, 10 दिनों में दूसरे खिताबी मुकाबले में मिली शिकस्त

श्रेयस अय्यर की टीम को फाइनल में एक बार फिर करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. टीम को मुंबई टी20 लीग के खिताबी मुकाबले में हार मिली है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Published: Jun 12, 2025, 11:33 PM (IST)
Edited: Jun 12, 2025, 11:33 PM (IST)

Shreyas Iyer Team Lost in Final: 3 जून 2025 को आईपीएल 2025 के फाइनल में श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स को आरसीबी के हाथों 6 रन से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इस फाइनल के ठीक 10 दिन बाद एक बार फिर श्रेयस अय्यर की टीम को खिताबी मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

मुंबई टी20 लीग में श्रेयस अय्यर की टीम मुंबई फाल्कंस को खिताबी मुकाबले में मराठा रॉयल्स ने 5 विकेट से हरा दिया है. अय्यर की टीम को मिली हार से फैंस काफी निराश हैं.

अय्यर को दो फाइनल में मिली लगातार हार

श्रेयस अय्यर के लिए पिछला 10 दिन काफी दिल तोड़ने वाला रहा है. उनकी टीम पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के पूरे सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया था. टीम के प्रदर्शन को देखते हुए सबको यह यकीन था कि पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल का पहला खिताब अपने नाम कर लेगी. हालांकि खिताबी मुकाबले में पंजाब आरसीबी से 6 रन के मामूली अंतर से हार गई.

श्रेयस हालांकि फाइनल में मिली हार के बाद टूटे नहीं और मुंबई टी20 लीग में फाल्कंस टीम की कप्तानी संभाली. उनकी कप्तानी में टीम ने जबरदस्त अंदाज में प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई. मुंबई फाल्कंस के प्रदर्शन को देखते हुए सबको यकीन था कि श्रेयस अय्यर की टीम इस बार आखिरी बाधा को पार कर लेगी और खिताब जीत लेगी. हालांकि इस बार भी टीम फाइनल मुकाबला जीत नहीं पाई और 5 विकेट से मैच हार गई.

TRENDING NOW

फाइनल में नहीं चला श्रेयस अय्यर का बल्ला

फाइनल मुकाबले में फाल्कंस की कप्तानी कर रहे श्रेयस अय्यर का बल्ला नहीं चल सका. इस मुकाबले में अय्यर 17 गेंद में सिर्फ 12 रन बना पाए. उनकी टीम ने 20 ओवर में कुल 157 रन बनाए. इस लक्ष्य को मराठा की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया और 5 विकेट से जीत दर्ज कर मुंबई टी20 लीग का पहला खिताब अपने नाम कर लिया है.