×

Champions Trophy फाइनल के बाद क्या रोहित और कोहली होंगे रिटायर? गिल ने किया बड़ा खुलासा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल के बाद क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा संन्यास ले लेंगे. इस पर शुभमन गिल ने बड़ा बयान दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - March 8, 2025 7:49 PM IST

Shubman Gill on Kohli and Rohit Retirement: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं लेकिन उप कप्तान शुभमन गिल ने शनिवार को कहा कि भारतीय ड्रेसिंग रूम में इन दोनों महान खिलाड़ियों के संन्यास पर चर्चा नहीं हो रही है.

कोहली और रोहित अभी भी इस प्रारूप में दमदार बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन क्रिकेट जगत में चर्चा है कि अगर भारत चैंपियंस ट्रॉफी जीतता है तो दोनों बल्लेबाज या फिर कम से कम एक अपने करियर को अलविदा कह सकता है.

ड्रेसिंग रूम में संन्यास की कोई चर्चा नहीं

गिल ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले मैच की पूर्व संध्या पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘ड्रेसिंग रूम में अभी संन्यास के बारे में कोई चर्चा नहीं हो रही है. ’’ गिल ‘सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम’ का हिस्सा होने पर खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं. लेकिन उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी क्रम में गहराई शीर्ष तीन खिलाड़ियों को खुद को स्वतंत्र रूप से अभिव्यक्त करने देती है.

गिल ने कहा, ‘‘यह सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम है जिसका मैं हिस्सा हूं. रोहित (दुनिया के) सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं और विराट के बारे में बताने की जरूरत नहीं है. लेकिन हमारी टीम की बल्लेबाजी में गहराई है और इससे शीर्ष क्रम को थोड़ी अधिक स्वतंत्रता के साथ बल्लेबाजी करने की अनुमति मिलती है. ’’

टीम इंडिया फाइनल के लिए उत्साहित हैं

गिल ट्रॉफी जीतने के भारी दबाव से अवगत हैं. उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी फाइनल के लिए उत्साहित हैं. पिछली बार हम 50 ओवर का विश्व कप नहीं जीत पाए थे, लेकिन हम इस बार जीतने के लिए दृढ़ हैं. ’’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा कि टीम बड़े दिन में होने वाले दबाव को संभाल लेगी और ट्रॉफी जीतेगी. गिल ने कहा, ‘‘बड़े मैचों में दबाव होगा. लेकिन जो भी टीम दबाव से निपटेगी, वह फाइनल जीतेगी. हमें इसे किसी भी अन्य मैच की तरह ही लेना होगा और अच्छी टीमें ऐसा ही करेंगी. हमने यहां चार मैच खेले हैं और अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए हम पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं है. ’’