This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
VIDEO: राहुल ने ऋषभ पंत के आगे जोड़े हाथ, बल्लेबाजों का ड्रेसिंग रूम में हुआ जोरदार स्वागत
पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऋषभ पंत 127 रन और ऋषभ पंत 65 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने पहले दिन तीन विकेट पर 359 रन बनाए हैं.
Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jun 21, 2025, 08:57 AM (IST)
Edited: Jun 21, 2025, 08:58 AM (IST)

लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट का पहला दिन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा. कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 127 रन) और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (101 रन) के शानदार शतकों की मदद से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन दबदबा बनाते हुए स्टंप तक तीन विकेट गंवाकर 359 रन बना लिए. घर से बाहर टीम इंडिया का खेल के पहले दिन यह तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है.
पहले दिन का खेल खत्म होने तक शुभमन गिल 127 रन और ऋषभ पंत 65 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच नाबाद 138 रन की साझेदारी हो चुकी है. इस साझेदारी से टीम इंडिया बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है. पहले दिन का खेल खत्म होने पर शुभमन गिल और ऋषभ पंत का ड्रेसिंग रूम में जोरदार स्वागत किया गया. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद ताली बजाकर गिल और पंत का अभिवादन किया गया.
केएल राहुल ने ऋषभ पंत के आगे जोड़े हाथ
पारी खत्म होने के बाद गिल और पंत ड्रेसिंग रूम में लौट रहे थे, इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के लिए जमकर तालियां बज रही थी, वहीं जब ऋषभ पंत केएल राहुल के पास पहुंचे, तो केएल राहुल ने पंत के आगे हाथ जोड़ते नजर आए. राहुल ने पंत की पीठ थपथपा कर उनकी पारी की सराहना की. वहीं ड्रेसिंग रूम में हेड कोच गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत को गले से लगाया. गंभीर के चेहरे पर हंसी भी नजर आई.
𝗥𝗮𝘄 𝗘𝗺𝗼𝘁𝗶𝗼𝗻𝘀
Straight from the #TeamIndia Dressing Room after the end of an exciting Day 1 at Headingley#ENGvIND pic.twitter.com/oj4kWMSbeW— BCCI (@BCCI) June 20, 2025TRENDING NOW
केएल राहुल ने खेली 42 रन की पारी
पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल भी शानदार नजर आ रहे थे. उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ 92 रन की ओपनिंग साझेदारी की. राहुल हालांकि बड़ी पारी नहीं खेल सके और 42 रन के स्कोर पर ब्रायडन कार्स की गेंद पर स्लिप में जो रूट को कैच दे बैठे.