×

VIDEO: राहुल ने ऋषभ पंत के आगे जोड़े हाथ, बल्लेबाजों का ड्रेसिंग रूम में हुआ जोरदार स्वागत

पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऋषभ पंत 127 रन और ऋषभ पंत 65 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत ने पहले दिन तीन विकेट पर 359 रन बनाए हैं.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jun 21, 2025, 08:57 AM (IST)
Edited: Jun 21, 2025, 08:58 AM (IST)

लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट का पहला दिन भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा. कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 127 रन) और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (101 रन) के शानदार शतकों की मदद से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन दबदबा बनाते हुए स्टंप तक तीन विकेट गंवाकर 359 रन बना लिए. घर से बाहर टीम इंडिया का खेल के पहले दिन यह तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है.

पहले दिन का खेल खत्म होने तक शुभमन गिल 127 रन और ऋषभ पंत 65 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच नाबाद 138 रन की साझेदारी हो चुकी है. इस साझेदारी से टीम इंडिया बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है. पहले दिन का खेल खत्म होने पर शुभमन गिल और ऋषभ पंत का ड्रेसिंग रूम में जोरदार स्वागत किया गया. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद ताली बजाकर गिल और पंत का अभिवादन किया गया.

केएल राहुल ने ऋषभ पंत के आगे जोड़े हाथ

पारी खत्म होने के बाद गिल और पंत ड्रेसिंग रूम में लौट रहे थे, इस दौरान दोनों खिलाड़ियों के लिए जमकर तालियां बज रही थी, वहीं जब ऋषभ पंत केएल राहुल के पास पहुंचे, तो केएल राहुल ने पंत के आगे हाथ जोड़ते नजर आए. राहुल ने पंत की पीठ थपथपा कर उनकी पारी की सराहना की. वहीं ड्रेसिंग रूम में हेड कोच गौतम गंभीर ने ऋषभ पंत को गले से लगाया. गंभीर के चेहरे पर हंसी भी नजर आई.

केएल राहुल ने खेली 42 रन की पारी

पहले टेस्ट मैच में केएल राहुल भी शानदार नजर आ रहे थे. उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ 92 रन की ओपनिंग साझेदारी की. राहुल हालांकि बड़ी पारी नहीं खेल सके और 42 रन के स्कोर पर ब्रायडन कार्स की गेंद पर स्लिप में जो रूट को कैच दे बैठे.