×

जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे फॉफ डु प्लेसी!

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान फॉफ डु प्लेसी पीठ दर्द की वजह से जिम्बाब्वे के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Dec 26, 2017, 11:58 AM (IST)
Edited: Dec 26, 2017, 12:10 PM (IST)

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फॉफ डु प्लेसिस का जिम्बाब्वे के खिलाफ आज शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है। डु प्लेसी ने अक्तूबर में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान पीठ में दर्द के बाद से कोई मैच नहीं खेला है। उन्होंने कहा कि वह अब भी कुछ असहज महसूस कर रहे हैं और पूरी तरह फिट होने पर ही खेलेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘चिकित्सकों का कहना है कि अगर पीठ में अब भी दर्द है तो ये थोड़ा खतरनाक हो सकता है और इसलिए हम देख रहे हैं कि स्थिति कैसी रहती है। पिछले सप्ताह मैंने कहा था कि मेरे खेलने की संभावना 80-20 है अब ये लगभग 60-40 हो गयी है।’’

‘स्टेन गन’ की वापसी में कोई जल्दबाजी नहीं

एक साल के बाद वापसी कर रहे डेल स्टेन का बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेलना भी संदिग्ध है। इस बारे में डु प्लेसी ने कहा कि वह इस तेज गेंदबाज की वापसी में जल्दबाजी नहीं दिखाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक डेल का सवाल है तो हम उसे 100 प्रतिशत फिट चाहते हैं। अगर हमें लगता है कि वह पूरी तरह फिट नहीं है तो उसके पास भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले पूरी तरह फिट होने के लिए अभी काफी समय है।’’

डी विलियर्स कर सकते हैं कप्तानी

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/harbhajan-singh-feels-dale-steyn-will-not-be-a-big-threat-to-indian-batsman-on-south-africa-tour-673267″][/link-to-post]

 

TRENDING NOW

डु प्लेसी ने कहा कि अगर वह नहीं खेलते हैं तो किसी खिलाड़ी को कार्यवाहक कप्तान चुना जाएगा। उन्होंने किसी का नाम नहीं बताया लेकिन ऐसी स्थिति में एबी डी विलियर्स या फिर सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर को ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। डिविलियर्स ने जनवरी 2016 में जब अपना आखिरी टेस्ट खेला था तब वह कप्तान थे जबकि एल्गर ने इस साल के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम की कमान संभाली थी।