×

धमाकेदार शतक लगाने वाली मंधाना नहीं खेलेंगी किया सुपर लीग फाइनल

वेस्टर्न स्ट्रॉम की बल्लेबाज मंधाना टीम इंडिया के साथ अभ्यास कैंप के लिए भारत लौटेंगी।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - August 17, 2018 6:23 PM IST

विस्फोटक बल्लेबाज स्मृति मंधाना वेस्टर्न स्टॉर्म की ओर से किया सुपर लीग का फाइनल मैच नहीं खेलेंगी। दरअसल स्मृति मंधाना को भारतीय राष्ट्रीय टीम के साथ अभ्यास कैंप के लिए भारत लौटना पड़ेगा।

मंधाना लीग की शुरुआत से ही शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने वेस्टर्न स्ट्रॉम के लिए इस टूर्नामेंट में सर्वाधिकन रन बनाए हैं। मंधाना ने 69.33 की शानदार औसत से 416 रन जोड़े, जिसमें दो अर्धशतक और एक शतक शामिल है। मंधाना की शानदार फॉर्म की बदौलत वेस्टर्न स्टॉर्म 30 प्वाइंट के साथ अंकतालिका में दूसरे नंबर पर आ गई है। लीग का फाइनल मैच 27 अगस्त को खेला जाएगा।

TRENDING NOW

पिछले सीजन की विजेता वेस्टर्न स्ट्रॉम खिताब की प्रबल दावेदार है। मंधाना को उम्मीद है कि उनकी गैरमौजूदगी में भी टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा, “मैं उम्मीद करती हूं कि वेस्टर्न स्टॉर्म अपना खिताब बचा सके। वो काफी शानदार टीम रही है और ये अच्छा अनुभव रहा है। वेस्टर्न स्टॉर्म के लिए खेलना बेहद शानदार रहा और मैने यहां बिताए समय का आनंद लिया।”