This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
श्रीलंका-बांग्लादेश मैच में मैदान पर आया सांप, खिलाड़ियों की अटकीं सांसें
Snake on Cricket Ground: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच बुधवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम पर खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में अजब घटना देखने को मिली. इस मैच में जब बांग्लादेश की टीम रनों का पीछा कर रही थी तो मैदान पर एक सांप घुस आया. अचानक हुई...
Written by Bharat Malhotra
Published: Jul 03, 2025, 08:07 AM (IST)
Edited: Jul 03, 2025, 08:07 AM (IST)

Snake on Cricket Ground: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच बुधवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम पर खेले गए तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में अजब घटना देखने को मिली. इस मैच में जब बांग्लादेश की टीम रनों का पीछा कर रही थी तो मैदान पर एक सांप घुस आया. अचानक हुई इस घटना की वजह से खेल को रोकना पड़ा. हालांकि श्रीलंका के इस मैदान पर सांप का आना कोई नई बात नहीं है लेकिन हर कोई थोड़ा सकपका जरूर गया. मैच को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इंटरनेट पर लोग इसमें भी मजाक तलाश रहे हैं और इसे नागिन डर्बी का नाम दे रहे हैं.
बांग्लादेश की पारी का तीसरा ओवर चल रहा था. 2.4 ओवर की गेंदबाजी हुई थी. और तभी कोलंबो के इस मैदान पर एक सांप दिखा. जाहिर सी बात है इससे खिलाड़ी और स्टेडियम में मौजूद दर्शक हैरान रह गए. इसके साथ ही इंटरनेट पर भी इस घटना को देखने वालों के लिए चर्चा का एक विषय मिल गया.
Superb bowling from Sri Lanka triggered a Bangladesh collapse that sealed a win in the ODI series opener 🔥#SLvBAN 📝: https://t.co/tXgK2FQ92s pic.twitter.com/uw852UKBvJ
— ICC (@ICC) July 2, 2025
श्रीलंका में यह पहला मौका नहीं है जब मैदान पर सांप दिखा हो. इस द्वीपीय देश में ऐसी घटनाएं कई बार हो चुकी हैं. इससे पहले गॉल में खेले टेस्ट मैच के दौरान भी सांप दिखा था.
लंका प्रीमियर लीग के दौरान भी कई बार मैदान पर सांप आए थे. और उन्हें अथॉरिटी ने बड़ी सावधानी से बाहर निकाला था. हालांकि सांप के आने से जान-मान का कोई नुकसान नहीं हुआ. इस सांप को भी आसानी से बाहर निकाल दिया गया. अच्छी बात यह थी कि डीप एक्स्ट्रा कवर की उस पोजिशन पर कोई खिलाड़ी फील्डिंग नहीं कर रहा था.
A snake showed up to cheer during the Bangladesh vs Sri Lanka game, but it ended up cursing more than blessing, things quickly went downhill for Bangladesh.
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) July 2, 2025
From a solid 100/2, Bangladesh collapsed to 110/8. 🤷🏻♂️ pic.twitter.com/N7wPtO9LwK
मैच की बात करें तो मेजबान ने यह मैच आसानी से 77 रन से जीत लिया. श्रीलंका की टीम हालांकि 50 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई. और उसने 49.2 ओवर में 244 रन बनाए. चरित असलंका 123 गेंदों पर शानदार 106 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के लगाए. इसके अलावा कुसल मेंडिस ने 45 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए तस्किन अहमद ने 4 और तंजीम हसन साकिब ने तीन विकेट अपने नाम किए.
TRENDING NOW
जवाब में बांग्लादेश की टीम कभी लक्ष्य हासिल करती हुई नहीं दिखी. पूरी टीम 35.5 ओवर में सिर्फ 167 रन पर सिमट गई. ओपनर तनजीद हसन ने 62 और जकर अली ने 51 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से वानिंडु हसरंगा ने चार और कामिंडु मेंडिस ने तीन विकेट लिए.