जोहान्सबर्ग वनडे: कप्तान डु प्लेसिस के शतक से दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को हराया
फाफ डु प्लेसिस की शतकीय पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ जीत 8 विकेट से दर्ज की।
कप्तान फाफ डु प्लेसिस की शानदार शतकीय पारी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने पहले वनडे में श्रीलंका को 8 विकेट से हराया। जोहान्सबर्ग में खेले गए मैच में 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डु प्लेसिस ने 112 रनों की नाबाद पारी खेली। इसी के साथ प्रोटियाज टीम वनडे सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।
इमरान ताहिर और लुंगी नगिडी की मदद से पाकिस्तान टीम को 231 पर ढेर करने के बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने आसानी से जीत हासिल की। हालांकि पारी के दूसरे ओवर में दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज रीजा हैंड्रिक्स केवल एक रन के स्कोर पर विश्वा फर्नांडो को अपना विकेट दे बैठे लेकिन क्विंटन डी कॉक ने दक्षिण अफ्रीका को शानदार शुरुआत दिलाई।
ये भी पढ़ें: पॉल फारब्रेस, ट्रेवर बेलिस को उम्मीद, पाकिस्तान में लौट आएगा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट
सलामी बल्लेबाजी करने आए डी कॉक ने पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद कप्तान के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। डु प्लेसिस और डी कॉक ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 136 रन जोड़े। दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक भी पूरे किए।
दक्षिण अफ्रीका को 150 के आंकड़े तक पहुंचाने के बाद डी कॉक अकिला धनंजया का शिकार बन गए। 24वें ओवर की दूसरी गेंद पर धनंजया ने डी कॉक को एलबीडब्ल्यू आउट किया। दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज ने 72 गेंदो पर 11 चौकों की मदद से 81 रन बनाए।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में इंग्लैंड के लिए खेल सकते हैं जोफ्रा ऑर्चर
दूसरा विकेट गिरने के बाद डु प्लेसिस ने कप्तानी पारी खेलते हुए शतक जड़ा और रैसी वैन डेर डूसन (32) के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। डु प्लेसिस ने 114 गेंदो पर 15 चौकों और एक छक्के की मदद से 112 रन बनाए। जिसकी बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने 232 रनों का लक्ष्य केवल दो विकेट खोकर 38.5 ओवर में ही हासिल कर लिया।