×

जोहान्सबर्ग वनडे: ताहिर-नगिडी की शानदार गेंदबाजी, 231 पर ढेर हुई श्रीलंका

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में श्रीलंका टीम 231 रन बनाकर 47 ओवर में ऑलआउट हो गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - March 3, 2019 5:11 PM IST

इमरान ताहिर और लुंगी नगिडी की शानदार गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका टीम ने पहले वनडे में श्रीलंका को 231 रन पर ऑलआउट किया। जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे पहले मैच में श्रीलंका टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 47 ओवर में ही ढेर हो गई।

इमरान ताहिर ने 10 ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं नगिडी ने 10 ओर में 33 रन देकर तीन विकेट झटके। श्रीलंका की ओर से कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए।

ये भी पढ़ें: मैनेजमेंट मुझे नंबर-6 पर फिनिशर की भूमिका में देखना चाहता है: केदार जाधव

टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया। नई गेंद के साथ लुंगी नगिडी ने श्रीलंका के दोनों सलामी बल्लेबाजों को चार ओवर के अंदर चलता किया। दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर नगिडी ने निरोशन डिकवेला (8) को कैच आउट किया और फिर चौथे ओवर में उपुल थरंगा (9) को बोल्ड किया।

23 रन के स्कोर पर 2 विकेट गिरने के बाद कुसल परेरा और डेब्यू मैच खेल रहे ओशाडा फर्नांडो ने साझेदारी बनाने की कोशिश की। लेकिन 17वें ओवर में सीनियर गेंदबाज इमरान ताहिर ने इस साझेदारी को तोड़ा। ताहिर ने ओवर की चौथी गेंद पर परेरा को विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक के हाथों कैच आउट कराया।

ये भी पढ़ें: ‘विकेट निकालने की जगह रन बचाने के चक्‍कर में हारा ऑस्‍ट्रेलिया’

परेरा के आउट होने के बाद कुसल मेंडिस क्रीज पर आए। मेंडिस और फर्नांडो के बीच तालमेल में खराबी की वजह से 19वें ओवर में ओशाडा फर्नांडो (49) रन आउट होकर अर्धशतक से चूक गए। हालांकि मेंडिस ने एक छोर से पारी को संभाला और अर्धशतक जड़ा।

मेंडिस ने धनंजया डी सिल्वा के साथ मिलकर साझेदारी बनाने की कोशिश की लेकिन एक बार फिर इमरान ताहिर ने साझेदारी को तोड़ने का काम किया। 37वें ओवर में ताहिर की गेंद पर डी कॉक ने धनंजया डी सिल्वा को स्टंप आउट किया। जिसके बाद 39वें ओवर में मेंडिस भी 73 गेंदो पर 60 रन बनाकर ताहिर का तीसरा शिकार बने।

TRENDING NOW

सेट बल्लेबाज मेंडिस के आउट होने के बाद श्रीलंकाई पारी पूरी तरह बिखर गई और पूरी टीम 47 ओवर में 231 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 232 रनों का लक्ष्य है।