×

स्पॉट फिक्सिंग के बाद लगा था बैन, 10 साल बाद आईपीएल में नई भूमिका में नजर आएंगे श्रीसंत

श्रीसंत ने आखिरी बार साल 2013 में बतौर प्लेयर आईपीएल में हिस्सा लिया था, फिर स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में उनका नाम आया और उन्हें जेल तक जाना पड़ा.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Published on - March 20, 2023 5:24 PM IST

आईपीएल 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होनी है. आईपीएल का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. ब्रॉडकास्टर की तरफ से टूर्नामेंट के कमेंटेटर की लिस्ट जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत का नाम भी शामिल है. आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में बैन और जेल की सजा काटने के बाद श्रीसंत की लगभग 10 साल बाद आईपीएल में नई भूमिका में वापसी हो रही है.

श्रीसंत ने आखिरी बार साल 2013 में बतौर प्लेयर आईपीएल में हिस्सा लिया था, फिर स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में उनका नाम आया और उन्हें जेल तक जाना पड़ा. सात साल की लंबी लड़ाई के बाद उनसे बैन हटा और उन्होंने क्रिकेट में वापसी की. श्रीसंत साल 2007 और 2011 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा भी रहे हैं. साल 2007 के टी-20 विश्व कप फाइनल में उन्होंने मिस्बाह उल हक का कैच लपका था, जिसकी वजह से टीम इंडिया चैंपियन बनी थी.

इसके अलावा साउथ अफ्रीका में  2006 में खेली गई टेस्ट सीरीज में उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था. भारतीय टीम ने श्रीसंत के शानदार प्रदर्शन से पहली बार दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट मैच जीता था, श्रीसंत ने इस मैच में 40 रन देकर पांच विकेट लिए थे. इसके अलावा साल 2010 में डरबन में जिस तरह से उन्होंने जैक कैलिस को बाउंसर से आउट किया था, उस गेंद की भी खूब चर्चा हुई थी.

थप्पड़ कांड से आए थे सुर्खियों में: 

मैदान पर आक्रामक अंदाज में नजर आने वाला खिलाड़ी थप्पड़ कांड से सुर्खियों में आए थे. आईपीएल मैच के बाद हरभजन सिंह ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया था और श्रीसंत रोते हुए नजर आए थे.

TRENDING NOW

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से डेब्यू करने के बाद श्रीसंत ने पंजाब किंग्स, कोच्चि टस्कर्स केरल और राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेला. श्रीसंत ने साल 2022 में सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की, हालांकि श्रीसंत की टीम इंडिया के लिए दुबारा खेलने की हसरत अधूरी रह गई. मगर आईपीएल में अब वह आवाज का जादू बिखरकर इस लीग से जमकर पैसा कमायेंगे.