×

IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड, बनाया IPL फाइनल का सबसे कम स्कोर

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की शानदार गेंदबाजी के सामने सनराइजर्स हैदराबाद रविवार को यहां खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2024 फाइनल में 18.3 ओवर में 113 रन पर सिमट गई.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Published: May 26, 2024, 09:30 PM (IST)
Edited: May 26, 2024, 10:42 PM (IST)

IPL 2024 के फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने वो कर दिखाया जो आज से पहले कोई टीम नहीं कर पाई थी. KKR ने सनराइजर्स हैदराबाद को महज 113 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया. ये सनराइजर्स हैदराबाद का IPL में सबसे कम स्कोर है. साथ ही IPL फाइनल का भी सबसे कम स्कोर है. इससे पहले CSK ने IPL 2013 में मुंबई के खिलाफ 125/9 रनों का स्कोर बनाया था.

केकेआर के लिए आंद्रे रसेल ने तीन जबकि मिचेल स्टार्क और हर्षित राणा ने दो-दो विकेट चटकाए. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तान पैट कमिंस 24 रन बनाकर शीर्ष स्कोर रहे.

SRH का IPL में सबसे कम स्कोर

  • 96 बनाम एमआई हैदराबाद 2019
  • 113 बनाम एमआई हैदराबाद 2015
  • 113 बनाम केकेआर चेन्नई 2024*
  • 114 बनाम पीबीकेएस दुबई 2020

IPL फाइनल में सबसे कम स्कोर

  • 113 एसआरएच बनाम केकेआर चेन्नई 2024 *
  • 125/9 सीएसके बनाम एमआई कोलकाता 2013
  • 128/6 आरपीएस बनाम एमआई हैदराबाद 2017
  • 129/8 एमआई बनाम आरपीएस हैदराबाद 2017