×

IPL 2024: बारिश से रद्द हुआ SRH vs GT मैच, हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी

सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच गुरुवार को हैदराबाद में खेले जाने वाला इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) का 66वां मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. मैच में टॉस भी नहीं हो पाया. सनराइजर्स ने प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई किया.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - May 16, 2024 10:34 PM IST

IPL 2024 का 66वां मैच बारिश में धुलने के कारण सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है. हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई है. इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स ने प्लेऑफ में जगह बनाई. हैदराबाद में बारिश के कारण टॉस भी नहीं हो सका जिससे SRH और गुजरात टाइटंस के बीच 1-1 मैच बंट गया. इस तरह SRH ने 15 प्वाइंट के साथ प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली.

बारिश के कारण लगातार टॉस में देरी होती गई जिसके बाद अंपायरों ने आखिरकार रात 10 बजकर 10 मिनट पर मैच रद्द करने का फैसला किया. प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी गुजरात टाइटंस का यह लगातार दूसरा मैच है जो बारिश की भेंट चढ़ा. इससे पहले 13 मई को अहमदाबाद में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ भी टीम का मैच बारिश के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द करना पड़ा था.

मैच रद्द होने से सनराइजर्स और टाइटंस दोनों को एक-एक अंक मिला. सनराइजर्स के 13 मैच में 15 अंक हो गए हैं और टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. पाइंट्स टेबल की निचली सात टीमों में अब सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स ही 15 या इससे अधिक अंक जुटा सकते हैं जिससे सनराइजर्स की प्ले ऑफ में जगह सुनिश्चित हो गई है.

कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में अभी क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर हैं और पहले ही प्ले ऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. नाइट राइडर्स के 19 जबकि रॉयल्स के 16 अंक हैं

दिल्ली कैपिटल्स बाहर

SRH vs GT का मैच धुलने से दिल्ली कैपटिल्स आधिकारिक तौर पर बाहर हो गई है क्योंकि उनका नेट रन रेट (-0.377) RCB (+0.387) से काफ़ी पीछे है और उनके पास कोई मैच भी नहीं बचा है. इस मैच के रद्द होने से LSG के लिए प्लेऑफ़ में पहुंचना बहुत मुश्किल हो गया है क्योंकि उनका नेट रन रेट -0.787 है. उन्हें बेंगलुरु से ऊपर जाने के लिए कम से कम 400 रन से मैच जीतना होगा. ऐसे में दिल्ली और लखनऊ दोनों का सफर लगभग समाप्त हो गया है.

CSK vs RCB

अब प्लेऑफ़ की चौथी टीम का फैसला 18 मई को बेंगलुरू और चेन्नई के मैच में होगा. अगर बेंगलुरु ने चेन्नई को 18 या ज़्यादा रन से हराता है या फिर चेज़ करते हुए 18.1 ओवर में मैच जीत जाता है तो चेन्नई की टीम बाहर हो जाएगी. वहीं अगर बारिश के कारण वह मैच रद्द होता है तो चेन्नई प्लेऑफ की आखिरी टीम होगी और बेंगलुरु का सफर समाप्त हो जाएगा.

TRENDING NOW