×

IPL का सबसे बड़ा टोटल बनाने के बाद क्लासेन ने ग्राउंड्समैन के लिए कही बड़ी बात

सनराइजर्स हैदराबाद ने चोटी के बल्लेबाजों की तूफानी पारियों के दम पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ बुधवार को यहां तीन विकेट पर 277 रन बनाए, जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नया रिकॉर्ड है. सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने शुरू से लेकर आखिर तक ताबड़तोड़ रन बटोरे जिससे उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के 2013...

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - March 28, 2024 7:23 PM IST

सनराइजर्स हैदराबाद ने चोटी के बल्लेबाजों की तूफानी पारियों के दम पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ बुधवार को यहां तीन विकेट पर 277 रन बनाए, जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में नया रिकॉर्ड है. सनराइजर्स के बल्लेबाजों ने शुरू से लेकर आखिर तक ताबड़तोड़ रन बटोरे जिससे उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के 2013 में पुणे वारियर्स के खिलाफ बनाए गए पांच विकेट पर 263 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने में सफल रही.

ट्रैविस हेड ने 24 गेंद पर नौ चौकों और तीन छक्के की मदद से 62 रन बनाए जबकि अभिषेक शर्मा ने 23 गेंद पर 63 रन बनाए जिसमें तीन चौके और सात छक्के शामिल हैं. इन दोनों के आउट होने के बाद हेनरिक क्लासेन (34 गेंद पर नाबाद 80 रन, चार चौके, सात छक्के) और एडेन मार्कराम (28 गेंद पर नाबाद 42, दो चौके, एक छक्का) ने 55 गेंद पर 116 रन की अटूट साझेदारी की.

सनराइजर्स ने 10 ओवर में दो विकेट पर 148 रन बनाए, जो आईपीएल में नया रिकॉर्ड है. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के दो बल्लेबाजों क्लासेन और मार्कराम ने जिम्मेदारी संभाली. क्लासेन ने 15वें ओवर में बुमराह पर छक्का लगाकर टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. क्लासेन ने लंबे शॉट खेलना जारी रखा और 23 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने शम्स मुलानी पर आखिरी ओवर में दो छक्के लगाकर सनराइजर्स को नए रिकॉर्ड तक पहुंचाया.

 

क्लासेन ने ग्राउंड्समैन को लेकर बड़ा बयान दिया

SRH का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा करने के बाद क्लासेन ने राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के ग्राउंड्समैन की जमकर तारीफ की. क्लासेन ने कहा, “हमें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ग्राउंड्समैन मिले हैं. ये अविश्वसनीय विकेट था. ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने शानदार आगाज दिया. इस मैच हम पर दबाव था. हमारे पास शीर्ष पर अविश्वसनीय बल्लेबाज हैं.”

TRENDING NOW

क्लासेन ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि पावरप्ले के अंदर बुमराह से गेंदबाजी न करवाना मुंबई के लिए बड़ी गलती साबित हुई. हमारे पास सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर हैं और उन्होंने पावरप्ले में अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों का इस्तेमाल नहीं किया. पारी के अंत में मेरे साथ मेरे सबसे अच्छे साथी का होना अविश्वसनीय था जिसने शानदार पारी भी खेली.”