This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
पाकिस्तान में बवाल के बाद श्रीलंका ने लिया बड़ा फैसला, सीरीज बीच में छोड़ वापस लौटेगी टीम
पाकिस्तान शाहीन और श्रीलंका ए के बीच आखिरी दो 50 ओवर के मैच को स्थगित कर दिया है. स्थगित किए गए मैच बुधवार और शुक्रवार को रावलपिंडी में खेले जाने थे.
Written by Akhilesh Tripathi
Published: Nov 26, 2024, 10:01 PM (IST)
Edited: Nov 26, 2024, 10:05 PM (IST)

Sri Lanka A cricket team to leave Pakistan: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में जारी राजनीतिक विरोध-प्रदर्शन के कारण श्रीलंका की टीम ने बड़ा फैसला लिया है. श्रीलंका की ‘ए’ टीम पाकिस्तान शाहीन (ए टीम) के खिलाफ चल रही सीरीज के बीच से ही स्वदेश लौट जाएगी.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मंगलवार को पुष्टि की कि श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के साथ सलाह-मशविरे के बाद उसने पाकिस्तान शाहीन और श्रीलंका ए के बीच होने वाले आखिरी दो 50 ओवर के मैच को स्थगित कर दिया है. स्थगित किए गए मैच बुधवार और शुक्रवार को रावलपिंडी में खेले जाने थे, पाकिस्तान शाहीन ने सोमवार को इस्लामाबाद में पहले मैच में मेहमान टीम को 108 रन से हराया था.
The Pakistan Cricket Board (PCB), in agreement with Sri Lanka Cricket (SLC), has postponed the final two 50-over matches of the Pakistan Shaheens – Sri Lanka ‘A’ series.
— Times of Karachi (@TOKCityOfLights) November 26, 2024
Details: https://t.co/zZattRRKkB#TOKAlert #Pakistan #Srilanka pic.twitter.com/BUYIyem00j
बाद में तय होगी सीरीज की नई तारीख
पीसीबी ने कहा कि दोनों बोर्ड सीरीज को पूरा करने के लिए नई तारीखों को अंतिम रूप देने के लिए मिलकर काम करेंगे. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने रविवार से मुख्य इस्लामाबाद की ओर विरोध मार्च शुरू किया, प्रदर्शनकारियों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों तथा सुरक्षा बलों के बीच झड़प और हिंसा की घटनाएं हुई हैं.
संघीय गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने घोषणा की थी कि स्थिति को शांत करने के लिए सेना को बुलाया गया है, नकवी पीसीबी के अध्यक्ष भी हैं.
TRENDING NOW
इनपुट- भाषा