×

श्रीलंका को लगा तगड़ा झटका, दूसरे टेस्ट से बाहर हुआ तेज गेंदबाज

अपने घर में खेल रही श्रीलंका की टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में अपनी पहली सीरीज जीतने की कोशिश करेगी, दोनों देशों के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jun 23, 2025, 09:23 PM (IST)
Edited: Jun 23, 2025, 09:23 PM (IST)

SL VS BAN 2nd Test: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 25 जून से खेला जाना है. इस मैच से पहले श्रीलंका की टीम को तगड़ा झटका लगा है. श्रीलंका के तेज गेंदबाज मिलन रथनायके को गॉल टेस्ट में बाएं हिस्से में खिंचाव के कारण बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया है

मेजबान टीम अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज की सेवाओं के बिना भी खेलेगी, जिन्होंने सीरीज के पहले मैच के बाद अपने टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया है. श्रीलंका की टीम ने चोटिल मिलन रथनायके की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज विश्व फर्नांडो और शानदार ट्वीकर डुनिथ वेलालेज को टीम में शामिल किया है

पहला टेस्ट ड्रॉ पर हुआ था खत्म

मेजबान टीम आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में अपनी पहली सीरीज जीतने की कोशिश करेगी, दोनों देशों के बीच खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था. पांच दिन तक चले इस मैच का नतीजा नहीं निकल सका था.

TRENDING NOW

श्रीलंका टीम:

धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), पथुम निसांका, ओशादा फर्नांडो, लाहिरू उदारा, दिनेश चंडीमल, कुसल मेंडिस, कामिंदु मेंडिस, पसिंदु सोरियाबंदरा, सोनल दिनुशा, डुनिथ वेललागे, पवन रथनायके, प्रभात जयसूर्या, थारिंडु रत्नायके, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, कासुन राजिथा, विश्वा फर्नांडो, इसिथा विजेसुंदरा