जॉनी बेयरस्टो श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो श्रीलंका के खिलाफ आखिरी वनडे और एक मात्र टी 20 मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे।
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो श्रीलंका के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले से बाहर हो गए हैं। खबर है तो वह एक मात्र टी 20 मुकाबले में भी नहीं खेल पाएंगे।
शनिवार को खेले गए सीरीज के चौथे वनडे मुकाबले से पहले ट्रेनिंग के दौरान बेयरस्टो को फुटबॉल खेलने के समय चोट लगी थी। ट्रेनिंग के दौरान उनका घुटना मुड़ गया था जिसकी वह से उनको चौथे मैच से बाहर बैठना पड़ा। अब खबर है कि चोट की वजह से बेयरस्टो आखिरी मुकाबले में भी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं होंगे।
इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ”उनको इंग्लैंड की मेडिकल टीम की तरफ से हर दिन मॉनिटर किया जा रहा है और निगरानी में रखा जाएगा। उनकी फिटनेस के जुड़ा अगला अपटेड तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले दिया जाएगा जो अगले महीने खेली जानी है।”
शनिवार को खेले गए चौथे वनडे में इंग्लैंड की टीम ने 18 रन से जीत हासिल की थी। इस मैच को जीतने के साथ ही मेहमान टीम ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली थी। पहला वनडे बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा था जबकि उसके बाद लगातार तीनों मैच इंग्लैंड की टीम ने अपने नाम किया।
सीरीज का आखिरी मुकाबला कोलंबो में 23 अक्टूबर को खेला जाना है। इस मैच से सीरीज के नतीजे पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।