×

श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ गॉल में खेलेंगे करियर का आखिर टेस्ट

इंग्लैंड के खिलाफ गॉल में खेला जाने वाला टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला उनके करियर का आखिरी मैच होगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - October 22, 2018 10:43 AM IST

श्रीलंका क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रंगना हेराथ ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का एलान कर दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ गॉल में खेला जाने वाला टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला उनके करियर का आखिरी मैच होगा।

टेस्ट क्रिकेट सफलतम लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेराथ इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेलकर क्रिकेट जगत को अलविदा कह देंगे। हेराथ ने गॉल को ही अपने करियर के आखिरी मैच के तौर पर चुना इसके पीछे खास वजह है। साल 1999 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने इसी मैदान से अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी।

टेस्ट करियर का पहला और आखिरी मैच गॉल में खेलकर हेराथ इसे यादगार बनाना चाहते हैं। इस मैदान पर वह 100 विकेट का आंकड़ा छूने से महज एक विकेट दूर हैं। गॉल में 100 टेस्ट विकेट लेने वाले हेराथ मुरलीधरन के बाद दूसरे स्पिनर होंगे।

40 साल हेराथ ने श्रीलंका की तरफ से कुल 92 टेस्ट खेले हैं जिसमें उन्होंने 430 विकेट चटकाए हैं। हेराथ का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 127 रन देकर 9 विकेट है। साल 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 33.1 ओवर में 127 रन देकर 9 विकेट हासिल किए थे। इस मैच को श्रीलंका ने 105 रन से जीता था।

TRENDING NOW

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में वह इस वक्त 10वें स्थान पर हैं। अपने अंतिम टेस्ट में अगर हेराथ ने पांच विकेट हासिल करने में कामयाबी पाई तो वह वह रिचर्ड हेडली (431 विकेट), स्टुअर्ट ब्रॉड (433 विकेट) और कपिल देव (434 विकेट) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ सातवें स्थान पर पहुंच जाएंगे।