×

श्रीलंका की टेस्‍ट टीम का ऐलान, पूर्व कप्‍तान की वापसी, करुणारत्‍ने करेंगे...

8 अगस्‍त से शुरू हो रहे श्रीलंका दौरे पर न्‍यूजीलैंड को दो टेस्‍ट और तीन टी20 मुकाबले खेलने हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Aug 07, 2019, 05:54 PM (IST)
Edited: Aug 07, 2019, 05:59 PM (IST)

क्रिकेट श्रीलंका ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्‍ट सीरीज के लिए अपनी 22 सदस्‍यीय टीम का ऐलान कर दिया है। साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका की जमीन पर उन्‍हें ऐतिहासिक टेस्‍ट सीरीज हराने के बाद दिमुथ करुणारत्‍ने को एक बार फिर न्‍यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भी कप्‍तानी सौंपी गई है।

पढ़ें:- रिषभ पंत ने बताया आखिर क्‍यों हो गए थे वो हताश और निराश

साउथ अफ्रीका को उनकी जमीन पर टेस्‍ट सीरीज हराने वाली श्रीलंका पहली एशियाई टीम बनी थी। श्रीलंका-न्‍यूजीलैंड के बीच टेस्‍ट सीरीज के साथ ही दोनों टीमों के लिए वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप की शुरुआत भी हो जाएगी।

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अहम भूमिका निभाने वाले ओशदा फर्नांडो और कुसल मेंडिस को टीम में जगह दी गई है। पूर्व कप्‍तान दिनेश चांदीमल की टीम में वापसी हुई है। इसी साल जनवरी महीने मेें ऑस्‍ट्रेलिया दौरे तक चांदीमल टीम के कप्‍तान थे। खराब प्रदर्शन के कारण उन्‍हें कप्‍तानी के साथ-साथ टीम से भी बाहर कर दिया गया था।

पढ़ें:- जिम्‍बाब्‍वे पर प्रतिबंध के बाद टी20 वर्ल्‍ड कप क्‍वालीफायर 2019 में इस टीम को मिली जगह

इसके अलावा अकिला धनंजय और दिलरुवान परेरा को भी मौका दिया गया है। ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन के कारण परेरा को भी टीम से बाहर कर दिया गया था। मीडिया रिलीज के मुताबिक श्रीलंका के खेल मंत्री ने 22 सदस्‍यीय टीम का चयन किया है। इसमें से अंतिम 15 सदस्‍यीय टीम का चुनाव किया जाएगा।

श्रीलंका की 22 सदस्यीय टेस्ट टीम:

TRENDING NOW

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंदीमल, लाहिरु थिरिमाने, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा, निरोशन डिकवेला, धनंजय डी सिल्वा, एंजेलो परेरा, ओशदा फर्नांडो, दानुष्का गुणाथिलका, शेहान जयसूर्या, चामिका करुणारत्‍ने, दिलरुवान परेरा, अकिला धनंजय ,लसिथ एम्बुलदेनिया, लक्षण संदकन, सुरंगा लकमल, लाहिरु कुमारा, विश्वा फर्नांडो, कसुन राजिथा, असिथा फर्नांडो।