×

जिम्‍बाब्‍वे पर प्रतिबंध के बाद टी20 वर्ल्‍ड कप क्‍वालीफायर 2019 में इस टीम को मिली जगह

नाइजीरिया पुरुषों के टी20 विश्‍व कप और नामीबिया को महिलाओं के टी20 विश्‍व कप में क्‍वालीफायर राउंड के लिए चुना गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - August 7, 2019 3:38 PM IST

नाइजीरिया की क्रिकेट टीम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अक्टूबर में होने वाले मेन्स वर्ल्ड कप टी-20 क्वालीफायर में निलंबित जिम्बाब्वे की जगह लेगी। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बताया कि नाइजीरिया 14वां और आखिरी स्थान लेगी। नाइजीरिया और मेजबान यूएई के अलावा क्वालीफायर में हांगकांग, आयरलैंड, जर्सी, केन्या, नामीबिया, नीदरलैंड्स, ओमान, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड, सिंगापुर और अमेरिका की दो टीमें हिस्सा लेगीं।

पढ़ें:- PCB ने हेड कोच मिकी आर्थर सहित कोचिंग स्टाफ को बर्खास्त किया

अमेरिका की टीमों का चयन इस महीने के अंत में होने वाले अमेरिकाज फाइनल के बाद किया जाएगा। नाइजीरिया अफ्रीका मैन्स फाइनल में तीसरे पायदान पर आई थी और इसके कारण केन्या एवं नामीबिया के बाद ग्लोबल क्वालीफायर में भाग लेने वाली तीसरी टीम बनी।

पढ़ें:- गांगुली और हरभजन बोले- भारतीय क्रिकेट को भगवान बचाए

इस बीच, नामीबिया की टीम वुमेन्स टी-20 क्वालीफायर में जिम्बाब्वे की जगह लेगी, जिसे आईसीसी ने जुलाई में निलंबित किया था।

TRENDING NOW

वुमेन्स टी-20 क्वालीफायर इस महीने के अंत में स्कॉटलैंड में आयोजित किया जएगा। नामीबिया और मेजबान स्कॉटलैंड के अलावा इस प्रतियोगिता में बांग्लादेश, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, पापुआ न्यू गिनी, थाईलैंड और अमेरिका की टीम हिस्सा लेगी।