×

PCB ने हेड कोच मिकी आर्थर सहित कोचिंग स्टाफ को बर्खास्त किया

पीसीबी ने आर्थर, बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर , गेंदबाजी कोच अजहर महमूद और ट्रेनर ग्रांट लुडेन के अनुबंध नहीं बढ़ाने का फैसला लेते हुए कहा कि बेहतर प्रक्रिया से नियुक्तियां की जाएंगी

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - August 7, 2019 2:31 PM IST

विश्व कप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बुधवार को कहा कि मुख्य कोच मिकी आर्थर और उनके सहयोगी स्टाफ का कार्यकाल नहीं बढ़ाया जाएगा।

पढ़ें: कप्तान कोहली बोले- टीम इंडिया के भविष्य हैं रिषभ पंत

पीसीबी ने आर्थर, बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर , गेंदबाजी कोच अजहर महमूद और ट्रेनर ग्रांट लुडेन के अनुबंध नहीं बढ़ाने का फैसला लेते हुए कहा कि बेहतर प्रक्रिया से नियुक्तियां की जायेंगी।

पीसीबी की क्रिकेट समिति की शुक्रवार को हुई बैठक में यह फैसले लिए गए। पाकिस्तान विश्व कप में नॉकआउट चरण में भी नहीं पहुंच सका था।

बोर्ड ने एक बयान में कहा,‘पीसीबी अब चारों पदों के लिये विज्ञापन देगा और उच्च स्तर पर आवेदन मंगवायेगा’

सुझाव पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी को दे दिये गए हैं।

पढ़ें: गांगुली और हरभजन बोले- भारतीय क्रिकेट को भगवान बचाए

TRENDING NOW

मनी ने कहा, ‘समिति ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है और उसका मानना है कि अब नये सिरे से आगाज करना होगा। पीसीबी की ओर से मैं मिकी आर्थर, ग्रांट फ्लावर, ग्रांट लुडेन और अजहर महमूद को धन्यवाद देता हूं। हम उन्हें भविष्य के लिये शुभकामना भी देते हैं।’