ग्लेन मैक्सवेल से ऑफ स्पिन गेंदबाजी करवाना चाहते हैं स्टीवन स्मिथ

स्मिथ मैक्सवेल को बांग्लादेश दौरे पर अतिरिक्त स्पिन गेंदबाजी के अतिरिक्त विकल्प के रूप में रखना चाहते हैं।

By Gunjan Tripathi Last Updated on - August 15, 2017 11:52 AM IST
मैक्सवेल ने भारत दौरे पर करियर का पहला शतक जड़ा था © IANS
मैक्सवेल निचले क्रम के मजबूत बल्लेबाज हैं © IANS

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ वेतन विवाद सुलझने के बाद से ही ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश दौरे की तैयारी जोरों से शुरू कर दी है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के सामने बांग्लादेश को बड़ी चुनौती नहीं कहा जा सकता है लेकिन भारत दौरे पर स्पिन मददगार पिचों पर जिस तरह कंगारू टीम हारी थी उसके बाद कप्तान स्टीवन स्मिथ कोई गलती नहीं करना चाहते हैं। उपमहाद्वीप की पिचों को देखते हुए ही स्मिथ ने ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल से ऑफ स्पिन गेंदबाजी का अभ्यास करने के लिए कहा है। दरअसल स्मिथ चाहते हैं कि मैक्सवेल के रूप में टीम के पास स्पिन गेंदबाजी का एक अतिरिक्त विकल्प बना रहे।

भारत दौरे पर अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले ऑस्ट्रेलियन गेंदबाज नाथन लॉयन के जबरदस्त फॉर्म के चलते मैक्सवेल को भारत दौरे पर गेंदबाजी करने का ज्यादा मौका नहीं मिला था। आखिरी दो मैचों के लिए टीम में शामिल हुए मैक्सवेल को केवल 6 ओवर डालने का मौका मिला था। स्मिथ ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से बातचीत में इस बारे में कहा, “हमारे पास नाथन थे जो अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे इसलिए उसे ज्यादा अवसर नहीं मिले। लेकिन पता नहीं अगर वह अच्छी गेंदबाजी करता है और ऑफ स्पिन गेदंबाजों को मदद मिलती है तो वह ज्यादा गेंदबाजी कर सकता है। उम्मीद के् मुताबिक वह अपनी गेंदबाजी पर काम करता रहा और अब वह अच्छी गेंदबाजी कर रहा है। इससे मुझे एक और विकल्प मिलेगा।” [ये भी पढ़ें: टीम इंडिया की मजबूत नींव तैयार कर रहे हैं राहुल द्रविड़]

Powered By 

मैक्सवेल भी अपने कप्तान से पूरी तरह सहमत हैं। उन्होंने कहा, “मैं इस दौरे पर जाने की उम्मीद कर रहा हूं। उम्मीद है मुझे ये दिखाने का मौका मिलेगा कि मैने गेंदबाजी में कितनी मेहनत की है। मैने अपना बॉलिंग स्ट्राइड थोड़ा छोटा किया ताकि मैं गेंद पर पकड़ बना सकूं और मुझे वह आकार मिल सके जो मैं चाहता हूं। यह मेरी ताकत है जिसे मैं टीम में ला सकता हूं और अतिरिक्त कौशल होने पर मुझे छठें स्थान पर बल्लेबाजी करने में मदद मिलेगी।”