स्टीवन स्मिथ ने कर डाली बड़ी 'गलती', ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में जमकर आलोचना

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने ग्लेन मैक्सवेल को अच्छी तैयारियों की सलाह दी थी

By Anoop Dev Singh Last Published on - January 4, 2018 11:52 AM IST
© Getty Images
© Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ भले ही रनों का अंबार लगाकर अपनी टीम को एशेज सीरीज में जीत दिला चुके हैं लेकिन फिर भी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में उनकी जमकर आलोचना हो रही है। दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज से पहले स्टीवन स्मिथ अपने एक बयान के चलते घिर गए हैं। स्टीवन स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया की 14 सदस्यीय वनडे टीम का ऐलान होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। जिसमें उन्होंने वनडे टीम से बाहर हुए ग्लेन मैक्सवेल को अच्छी तैयारी की सलाह दे डाली थी। स्मिथ ने कहा था कि मैक्सवेल को समझदारी से ट्रेनिंग करनी चाहिए। हालांकि अब स्टीवन स्मिथ की यही सलाह उनके लिए परेशानी की वजह बन गई है।

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी गेविन रॉबर्टसन और तेज गेंदबाज ब्रेंडन जूलियन ने कहा कि स्टीवन स्मिथ को ग्लेन मैक्सवेल की तैयारियों पर ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था। इन दोनों पूर्व खिलाड़ियों के मुताबिक स्टीवन स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम की आचार संहिता को तोड़ा है। जूलियन के मुताबिक स्टीवन स्मिथ के इस बयान के बाद मैक्सवेल सोचेंगे कि उनकी तैयारियों में कमी क्या है। जूलियन ने कहा, “मैं बांग्लादेश में था और मैक्सवेल ने वहां अच्छा प्रदर्शन किया था। उनकी तैयारियां भी अच्छी थी और वो टेस्ट टीम में भी थे।”

Powered By 

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/national-one-day-cup-kamran-akmal-becomes-1st-wicket-keeper-to-score-list-a-double-century-675572″][/link-to-post]

वैसे मैक्सवेल का पिछले कुछ मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था जिनकी वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया। मैक्सवेल को टीम से बाहर करने पर ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन ट्रेवर हॉन्स ने कहा था, “ग्लेन मैक्सवेल की काबिलियत पर किसी को शक नहीं है लेकिन वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। पिछले 20 मुकाबलों में उनका औसत महज 22 का है, हमें एक खिलाड़ी से इससे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।”