गावस्कर: फॉर्म वापस पाने के लिए धोनी को घरेलू क्रिकेट का करना चाहिए रुख
आईपीएल 2018 के बाद से ही धोनी का बल्ला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शांत है।
एशिया कप 2018 के दौरान भारत के सुपर-4 के आखिरी मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी की कमान संभाली। 253 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान टीम इंडिया अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद भी जीत दर्ज करने में नाकामयाब रही। महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला एक बार फिर फ्लॉप रहा। उन्होंने 17 गेंदों पर महज आठ रन ही बनाए। एशिया कप में धोनी को तीन बार बल्लेबाजी का मौका मिला, जिसमें उन्होंने 13.67 की औसत से महज 41 रन बनाए हैं।
इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान भी धोनी के खराब प्रदर्शन का मुद्दा उठा था। इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने कहा, “धोनी को जब भी मौका मिले उन्हें घरेलू क्रिकेट में जाकर खेलना चाहिए। कई खिलाड़ी इससे पहले भी अपनी खोई फॉर्म को वापस पाने के लिए घरेलू क्रिकेट का रुख कर चुके हैं।”
आईपीएल 2018 में महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 16 मैचों में 455 रन बनाए थे। इसके बाद से ही उनका बल्ला शांत है। गावस्कर ने कहा, “धोनी को घरेलू क्रिकेट में चार दिवसीय मैचों में भी झारखंड की तरफ से खेलना चाहिए। ऐसा करने से झारखंड के युवा बच्चों को भी बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा।”
सुनील गावस्कर ने कहा, “मुझे पता है कि धोनी झारखंड की टीम में मेंटर हैं। वो युवाओं के साथ बातचीत करते हैं लेकिन धोनी के साथ खेलने से उन्हें बहुत कुछ सीखने का मौका मिलेगा। 50 ओवरों के क्रिकेट में खिलाड़ी के पास कम मौके होते हैं, लेकिन चार दिवसीय क्रिकेट खेलने से धोनी अपना स्टेमिना और फॉर्म वापस पा सकते हैं।”