×

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से मोहम्‍मद आमिर बाहर, इन्‍हें मिली जगह

पाकिस्‍तान और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 7 अक्‍टूबर से दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज का आगाज होना है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 27, 2018 10:26 PM IST

पाकिस्‍तान और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच सात अक्‍टूबर से दो मैचों की टेस्‍ट सीरीज यूएई में खेली जानी है। इस सीरीज के लिए गुरुवार को पाकिस्‍तान की 17 सदस्‍यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। ऑउट ऑफ फॉर्म चल रहे तेज गेंदबाज मोहम्‍मद आमिर को टीम से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया है।

टीम की कमान सफराज अहमद के पास ही रहेगी। 33 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वाहब रियाज की टीम में वापसी हुई है। इसके अलावा बैकअप विकेटकीपर के रूप में मोहम्‍मद रिजवान को भी एक बार फिर टीम में जगह दी गई है। साल 2016 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टेस्‍ट मैच के दौरान रिजवान आखिरी बार पाकिस्‍तान की टीम में नजर आए थे।

अबू धाबी की टर्निंग विकेट को देखते हुए टीम में तीन स्पिनरों को जगह दी गई है। शादाब खान के अलावा कलाई के स्पिनर यासीर शाह और ऑफ स्पिनर बिलाल आसिफ स्पिन गेंदबाजी का मोर्चा संभालेंगे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मीर हमजा भी टीम का हिस्‍सा हैं।

इंग्‍लैंड दौरे के दौरान तेज गेंदबाज आमिर, राहत अली और बल्‍लेबाज साद अली, सामी असलम टीम का हिस्‍सा थे। ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान चारों को बाहर का रास्‍ता दिखा दिया गया है।

मुख्‍य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने कहा, “यूएई की कंडीशन को देखते हुए ही टेस्‍ट टीम की घोषणा की गई है। तीन स्पिन गेंदबाजों को टीम में शामिल किया गया है। रिजवान टीम में कमबैक कर रहे हैं। मोहम्‍मद आमिर को बाहर का रास्‍ता दिखाया गया है। टीम में वहाब रियाज और मीर हमजा को जगह दी गई है।”

टीम

TRENDING NOW

सरफराज अहमद (कप्तान), अजहर अली, फखर जमा , इमाम-उल-हक, बाबर आज़म, असद शफीक, हैरिस सोहेल, उस्मान सलाहुद्दीन, यासीर शाह, शादाब खान, बिलाल आसिफ, मोहम्मद अब्बास, हसन अली, वहाब रियाज, फहीम अशरफ, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान।