सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु क्रिकेट संघ को 28 सितंबर को चुनाव कराने की दी इजाजत

शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि तमिलनाडु क्रिकेट निकाय के चुनाव परिणाम उसके अंतिम आदेशों के अधीन होंगे

By Indo-Asian News Service Last Published on - September 20, 2019 2:54 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) को अपने पदाधिकारियों को चुनने के लिए 28 सितंबर को चुनाव कराने की अनुमति दे दी है। शीर्ष अदालत ने शुक्रवार को यह फैसला सुनाया।

पढ़ें: प्राइम मिनिस्टर XI के लिए सिडल और क्रिस्टियन पहली बार होंगे सह कप्तान

Powered By 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राज्य क्रिकेट निकाय ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए संविधान को पूरी तरह से नहीं अपनाया है, लेकिन वह निश्चित रूप से चुनाव आयोजित करा सकता है।

शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि तमिलनाडु क्रिकेट निकाय के चुनाव परिणाम उसके अंतिम आदेशों के अधीन होंगे।

पढ़ें: ‘अगर फिर फेल हुए रिषभ पंत तो संजू सैमसन अगला सर्वश्रेष्ठ विकल्प होंगे’

प्रशासकों की समिति (सीओए) ने इस कदम पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह गलत मिसाल कायम करेगा। सीओए ने पिछले सप्ताह राज्य इकाइयों के चुनाव करवाने की तिथि दो सप्ताह बढ़ाकर 20 सितंबर कर दी थी। उसने राज्य इकाइयों को 12 सितंबर तक निर्देशों के अनुरूप कामकाज शुरू करने का अल्टीमेटम दिया था।

छत्तीसगढ़, कर्नाटक और मध्यप्रदेश ने अंतिम क्षणों में संवैधानिक संशोधनों पर सीओए के निर्देशों के पालन करने का फैसला किया। इसके बाद राज्य चुनावों से पहले 38 संघों में से केवल चार राज्य संघ ही ऐसे रह गए हैं जिन्होंने निर्देशों का पालन नहीं किया।