×

प्राइम मिनिस्टर XI के लिए सिडल और क्रिस्टियन पहली बार होंगे सह कप्तान

अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ कैनबरा में होने वाले टी-20 मैच में पहली बार होगा ऐसा

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - September 20, 2019 2:30 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज पीटर सिडल और ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्टियन श्रीलंका के खिलाफ कैनबरा में अगले महीने होने वाले टी-20 मैच में प्रधानमंत्री एकादश के सह कप्तान होंगे।

पढ़ें: ‘रोहित, धोनी की मौजूदगी से प्रभावी कप्तान हैं विराट कोहली’

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इसकी घोषणा की और ऐसा पहली बार होगा। प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने कहा कि परंपरा से इतर सह-कप्तानों को चुना गया है और दोनों खिलाड़ी ही बेहतरीन प्रतिनिधि होंगे।

मौरिसन ने सीए मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘पीटर और डैन इतने वर्षों से शानदार क्रिकेटर ही नहीं है बल्कि दोनों ही अपने देश में और विदेश में क्रिकेट के दूत और कप्तान रहे हैं।’

पढ़ें: ‘अगर फिर फेल हुए रिषभ पंत तो संजू सैमसन अगला सर्वश्रेष्ठ विकल्प होंगे’

34 वर्षीय सिडल हाल में इंग्लैंड में आयोजित एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम के हिस्सा थे जहां उनकी टीम सीरीज बरकरार रखने में सफल रही थी।

सिडल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 67 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 221 विकेट दर्ज हैं। हाल में सिडल ने खुद को बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से बेहतरीन गेंदबाज के रूप में स्थापित किया है।

TRENDING NOW

प्रधानमंत्री एकादश 24 अक्टूबर को ग्रिफिथ में मनुका ओवल में श्रीलंका से खेलेगी।