Advertisement

प्राइम मिनिस्टर XI के लिए सिडल और क्रिस्टियन पहली बार होंगे सह कप्तान

प्राइम मिनिस्टर XI के लिए सिडल और क्रिस्टियन पहली बार होंगे सह कप्तान

अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ कैनबरा में होने वाले टी-20 मैच में पहली बार होगा ऐसा

Updated: September 20, 2019 2:30 PM IST | Edited By: Kamlesh Rai

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज पीटर सिडल और ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्टियन श्रीलंका के खिलाफ कैनबरा में अगले महीने होने वाले टी-20 मैच में प्रधानमंत्री एकादश के सह कप्तान होंगे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इसकी घोषणा की और ऐसा पहली बार होगा। प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने कहा कि परंपरा से इतर सह-कप्तानों को चुना गया है और दोनों खिलाड़ी ही बेहतरीन प्रतिनिधि होंगे।

मौरिसन ने सीए मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘पीटर और डैन इतने वर्षों से शानदार क्रिकेटर ही नहीं है बल्कि दोनों ही अपने देश में और विदेश में क्रिकेट के दूत और कप्तान रहे हैं।’

34 वर्षीय सिडल हाल में इंग्लैंड में आयोजित एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम के हिस्सा थे जहां उनकी टीम सीरीज बरकरार रखने में सफल रही थी।

सिडल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 67 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 221 विकेट दर्ज हैं। हाल में सिडल ने खुद को बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से बेहतरीन गेंदबाज के रूप में स्थापित किया है।

प्रधानमंत्री एकादश 24 अक्टूबर को ग्रिफिथ में मनुका ओवल में श्रीलंका से खेलेगी।

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement