प्राइम मिनिस्टर XI के लिए सिडल और क्रिस्टियन पहली बार होंगे सह कप्तान
अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ कैनबरा में होने वाले टी-20 मैच में पहली बार होगा ऐसा
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज पीटर सिडल और ऑलराउंडर डेनियल क्रिस्टियन श्रीलंका के खिलाफ कैनबरा में अगले महीने होने वाले टी-20 मैच में प्रधानमंत्री एकादश के सह कप्तान होंगे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इसकी घोषणा की और ऐसा पहली बार होगा। प्रधानमंत्री स्कॉट मौरिसन ने कहा कि परंपरा से इतर सह-कप्तानों को चुना गया है और दोनों खिलाड़ी ही बेहतरीन प्रतिनिधि होंगे।
मौरिसन ने सीए मीडिया विज्ञप्ति में कहा, ‘पीटर और डैन इतने वर्षों से शानदार क्रिकेटर ही नहीं है बल्कि दोनों ही अपने देश में और विदेश में क्रिकेट के दूत और कप्तान रहे हैं।’
34 वर्षीय सिडल हाल में इंग्लैंड में आयोजित एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम के हिस्सा थे जहां उनकी टीम सीरीज बरकरार रखने में सफल रही थी।
सिडल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 67 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 221 विकेट दर्ज हैं। हाल में सिडल ने खुद को बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स की ओर से बेहतरीन गेंदबाज के रूप में स्थापित किया है।
प्रधानमंत्री एकादश 24 अक्टूबर को ग्रिफिथ में मनुका ओवल में श्रीलंका से खेलेगी।
COMMENTS