×

'अगर फिर फेल हुए रिषभ पंत तो संजू सैमसन अगला सर्वश्रेष्ठ विकल्प होंगे'

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का कहना है कि टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए टीम इंडिया महेंद्र सिंह धोनी से आगे की सोचें।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Sep 20, 2019, 01:53 PM (IST)
Edited: Sep 20, 2019, 01:53 PM (IST)

पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का कहना है कि अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व टी20 को देखते हुए भारतीय क्रिकेट के लिए ये युवाओं में निवेश करने का समय आ गया है।

गावस्कर ने अगले साल होने वाले विश्व टी20 के लिए रिषभ पंत को ‘पहली पसंद’ बताया। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि पंत के असफल होने की स्थिति में संजू सैमसन सर्वश्रेष्ठ होंगे।

उनका कहना है कि टी20 विश्व को देखते हुए भारतीय टीम को महेंद्र सिंह धोनी से आगे सोचने की जरूरत है। उन्होंने ‘आज तक’ से कहा, ‘‘नहीं, हमें उनसे आगे देखने की जरूरत है। कम से कम मेरी टीम में महेंद्र सिंह धोनी शामिल नहीं हैं। अगर आप टी20 विश्व कप के बारे में बात कर रहे हो तो मैं निश्चित रूप से रिषभ पंत के बारे में सोचूंगा।’’

गावस्‍कर के कड़वे बोल, कहा- इससे पहले धोनी को धक्‍के मारकर निकाला जाए…

गावस्कर ने कहा कि अगर पंत अच्छा नहीं करते हैं तो संजू सैमसन अगला सर्वश्रेष्ठ विकल्प होगा। उन्होंने कहा, ‘‘अगर मुझे एक अन्य विकल्प की जरूरत होगी तो मैं संजू सैमसन के बारे में सोचूंगा क्योंकि संजू एक अच्छा विकेटकीपर और एक अच्छा बल्लेबाज है।’’

TRENDING NOW

साथ ही गावस्कर ये भी देखना चाहते हैं पंत के लिए बल्लेबाजी क्रम में कौन सा नंबर सही रहेगा। उन्होंने कहा, “रिषभ के लिए बल्लेबाजी क्रम में कौन सा नंबर सही है- चार या पांच? ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप से जाते हुए हम उसके बल्लेबाजी क्रम को बेहतर तरीके से समझ जाएंगे।”