×

WPL 2024: ऋचा घोष की पारी के फैन हो गए सूर्यकुमार यादव, तारीफ में कही बड़ी बात

ऋचा घोष ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपनी टीम को लगभग जीत दिला ही दी थी. लेकिन आखिर में टीम को एक रन से हार मिली, इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने उनकी तारीफ की है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Mar 11, 2024, 12:46 PM (IST)
Edited: Mar 11, 2024, 12:48 PM (IST)

भारतीय पुरुष टीम के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने महिला क्रिकेटर ऋचा घोष की खूब तारीफ की है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की इस खिलाड़ी ने रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ Women’s Premier League (WPL) 2024 में धमाकेदार खेल दिखाया. हालांकि उनकी टीम को मैच में एक रन से हार का सामना करना पड़ा.

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर 10 मार्च को हुए मुकाबले में ऋचा ने 29 गेंद पर 51 रन की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाए. लेकिन वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को हार से नहीं बचा पाई. 40 ओवर के इस मुकाबले में RCB की टीम दिल्ली के स्कोर से 1 रन पीछे रह गई.

20 साल की ऋचा की पारी भले ही बैंगलोर की टीम को जीत नहीं दिला पाई लेकिन सूर्यकुमार यादव इससे बहुत प्रभावित हुई. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोर पर लिखा, ‘तुम एक स्टार हो.’

बैंगलोर की टीम के सामने 182 रन का लक्ष्य था. आखिरी ओवर में उसे जीत के लिए 17 रन चाहिए थे. ऋचा ने जेस जोनासन के ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का लगा दिया. आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने एक और छक्का लगाया. इसके बाद आखिरी गेंद पर बैंगलोर की टीम को दो रन चाहिए थे. हालांकि बाएं हाथ की स्पिनर जोनासन, जो डेथ ओवर्स की अपनी गेंदबाजी के लिए जानी जाती हैं, ने आखिरी गेंद ब्लॉकहोल में फेंकी. ऋचा ने किसी तरह उस गेंद को बैकवर्ड पॉइंट की ओर खेला. लेकिन शेफाली वर्मा के तेज थ्रो ने रन पूरा होने से पहले ही ऋचा को रन-आउट कर दिया.

हार के बाद ऋचा काफी दुखी थीं. दिल्ली की खिलाड़ी जोनासन और जेमिना रोडरिग्स ने उन्हें सांत्वना दी. हार के बाद ऋचा पिच पर ही बैठ गई थीं. श्रेयंका पाटिल जो उस समय ऋचा के साथ क्रीज पर मौजूद थीं, की आंखों में आंसू थे.