राहुल त्रिपाठी की कप्तानी पारी के दम पर महाराष्ट्र ने बंगाल को हराया

सैयद मुश्ताक अली के सुपर लीग राउंड में महाराष्ट्र ने बंगाल को 7 विकेट से हराया।

By Cricket Country Staff Last Published on - March 9, 2019 2:53 PM IST

कप्तान राहुल त्रिपाठी की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर महाराष्ट्र टीम ने सैयद मुश्ताल अली ट्रॉफी, सुपर लीग में बंगाल के खिलाफ सात विकेट से जीत दर्ज की। इंदौर के एमराल्ड हाई स्कूल ग्राउंड में खेले गए मैच में बंगाल के दिए 139 रनों के लक्ष्य के जवाब में त्रिपाठी ने 46 गेंदो पर नाबाद 60 रन बनाकर महाराष्ट्र को 17.1 ओवर में जीत दिलाई।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बंगाल टीम के शीर्ष क्रम को डोमनिक मुथुस्वामी ने ढेर कर दिया। केवल तीन रन के स्कोर पर बंगाल ने अपनी तीनों शीर्ष बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे। श्रीवत्स गोस्वामी (1), ऋद्धिमान साहा (0) और अभिमन्यू ईस्वरन (0) बिना दहाई का आंकड़ा छुए पवेलियन लौट गए।

Powered By 

ये भी पढ़ें: वेलिंगटन टेस्ट: दूसरे दिन का खेल भी बारिश की वजह से रद्द

तीन विकेट गिरने के बाद कप्तान मनोज तिवारी ने एक छोर के पारी को संभाला। तिवारी ने 15वें ओवर में सत्यजीत बचाव के ओवर में आउट होने से पहले 44 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली। 116 रन पर 7 विकेट गिरने के बाद शाहबाज अहमद ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को 138/7 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। अहमद ने 44 गेंदो पर नाबाद 60 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र टीम को बंगाल से कहीं बेहतर शुरुआत मिली। रितुराज गायकवाड़ और कप्तान राहुल त्रिपाठी ने पहले विकेट के लिए 25 रन जोड़े। तीसरे ओवर में रितुराज (20) के अक्षदीप नाथ की गेंद पर बोल्ड आउट होने के बाद कप्तान ने रोहित मोटवानी के साथ पारी को आगे बढ़ाया।

ये भी पढ़ें: तीसरे टी20 में एक रन से जीता इंग्लैंड, भारत को क्लीन स्वीप किया 

रोहित-राहुल ने दूसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े। जिसके दम पर महाराष्ट्र टीम ने 10 ओवर में 84 रन बनाए। ओवर की आखिरी गेंद पर शाहबाज नदीम ने मोटवानी (36) को एलबीडब्ल्यू आउट किया। हालांकि दूसरे छोर पर कप्तान राहुल पारी को संभाले रहे और शानदार अर्धशतक जड़ा। राहुल की नाबाद 60 रनों की पारी के दम पर महाराष्ट्र ने 17.1 ओवर में केवल तीन विकेट पर 139 रन बनाकर मैच जीता।