Advertisement
वेलिंगटन टेस्ट: दूसरे दिन का खेल भी बारिश की वजह से रद्द
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच हो रहे दूसरे टेस्ट के पहले दो दिनों का खेल बारिश के चलते रद्द हुआ है।
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच वेलिंगटन में आयोजित किए गए दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल भी बारिश की भेंट चढ़ गया। न्यूजीलैंड के लोकल समय के अनुसार सुबह 9 बजकर 45 मिनट पर खेल शुरू होना था लेकिन तेज बारिश और गीली आउटफील्ड के चलते खेल शुरू नहीं हो सका।
करीबन साढ़े चार बजे तक खिलाड़ियों, अंपायर और मैच अधिकारियों ने इंतजार किया। इस दौरान कई बार बारिश रुकी लेकिन आउटफील्ड इतनी ज्यादा गीली थी कि उसे खेलने लायक बनाने के लिए तीन से चार घंटे लग जाते। छह घंटे और 45 मिनट के लंबे इंतजार के बाद दूसरे दिन का खेल भी रद्द कर दिया गया।
ये भी पढ़ें: वेलिंगटन टेस्ट: बारिश के चलते धुला पहले दिन का खेल
बता दें कि मैच में अभी तक टॉस भी नहीं हो पाया है। तीन मैच की टेस्ट सीरीज में पहला मैच जीतकर मेजबान न्यूजीलैंड 1-0 की बढ़त पर है। इससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी न्यूजीलैंड ने 3-0 से शानदार जीत हासिल की थी।
COMMENTS